पंजाब :-(बटाला ) 2 बोर राइफल, एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल, जिंदा कारतूसों व 2 लाख 55 हजार रुपये की नकदी समेत 3 युवक गिरफ्तार
बटाला, 4 नवंबर - बटाला पुलिस की ओर से सजा जाफता पैरोल पर एक युवक और उनके अन्य दो साथियों को अलग-अलग जगहों से 5 चोरी के वाहन और 2 राइफल 12 बोर की राइफलें, रिवाल्वर, पिस्टल व गोला बारूद और 2 लाख 55 हजार रु के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेस को इसकी जानकारी देते हुए आईजी एसपीएस परमार और एसएसपी बटाला रछपाल सिंह ने खुलासा किया कि
संवादाता अशोक जरेवाल प्रगति मीडिया
बटाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों युवक लूटमार में शामिल थे और ये चोरी किए गए वाहनों को ओएलक्स पर बेची गई वाहनों की नंबर प्लेट लगाकर दूसरे राज्यों में बेचते थे और यह गिरोह बैंक एटीएम की लूट भी करते थे। गिरफ्तार युवकों में गुरप्रीत सिंह, बलजीत सिंह और दीपक कुमार एक गिरोह की तरह घटनाओं को अंजाम देते थे। जबकि इसके गिरोह का मुख्य सरगना गुरप्रीत सिंह बटाला का रहने वाला था। जो पहले से ही एक हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है और पिछले कुछ वर्षों से
पैरोल पर जेल से बाहर आया था और भगौड़ा था। पुलिस के मुताबिक तीनों के खिलाफ पुलिस थाना सिविल लाइन में अलग-अलग धाराओं 379,411,465,466,468,471,473 और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है और भी खुलासे होने की उम्मीद है।प्रगति मीडिया संवाददाता अशोक जरेवाल के साथ जतिन कुमार की रिपोर्ट
खबर या विज्ञापन देने के लिए 9816907313,,8360921958 पर सम्पर्क करें
COMMENTS