पत्रकार हत्या की जमकर भर्त्सना की गयी
बांसी (ललितपुर) रविवार की शाम कस्बा के हनुमान जी मंदिर टौरिया परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक जिला संयोजक सुदामा प्रसाद दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बलरामपुर के पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक और उनके साथी पिन्टू साहू की दबंगों द्बारा जलाकर की गयी निर्मम हत्या की जमकर भर्त्सना की गयी। दिवंगत पत्रकार उनके साथी के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की अर्थिक सहायता एवं पत्नी के लिए नौकरी देने की मांग की पत्रकारों ने इस मोके पर दिवंगत की आत्माओं की शान्ति के लिए रखा शोक व्यक्त किया इस दौरान जिला संयोजक सुदामा प्रसाद दुबे, डाॅ जितेन्द्र जैन, कपिल मिश्रा, सुरेंद्र कुमार पस्तोर, गोपाल सोनी, राहुल सुमन, राघवेन्द्र यादव, गोपाल कुशवाहा मौजूद रहे!
COMMENTS