रोजी-रोटी छिनने से बचाने की गुहार लगायी
बांसी ( ललितपुर) ग्राम बांसी के आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र देकर उनकी रोजी- रोटी का एक मात्र सहारा लकड़ी - लोहे के डिब्बे हटाये जाने की साजिश से बचाने की गुहार लगायी है। उन्होने बताया कि वह लकड़ी एवं लोहे के डिब्बों में दुकान रखकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ग्राम बांसी के नया बस स्टैंण्ड के पास सड़क से काफी दूर मेला ग्राउन्ड की वाउन्ड्रीवाल से चिपकाकर अपने डिब्बे 25-30 वर्ष से रखे हुये हैं।
कुछेक महिनों के भीतर होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में अशांति पैदा करके राजनैतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय बनाने की आड़ में उन लोगों के डिब्बे हटवाये जाने के लिए पी डब्लू डी से नोटिस दिलाये गये थे और अब एस डी एम के माध्यम से बल पूर्वक डिब्बा हटवाकर रोजी- रोटी छीनने की योजना है। यह गांव में अशांति पैदा करने की यह एक साजिश है कि डिब्बों को मेला ग्राउन्ड की बाउन्ड्री बाल तोड़कर पीछे खिसकाया जाये ताकि विवाद उत्पन्न हो जाये क्योंकि मेला ग्राउन्ड पर प्रतिवर्ष मेला लगता है और इस मेला की व्यवस्था मेला प्रबन्ध समिति करती है जो ग्राम पंचायत से इतर है । इतना ही नहीं मेला ग्राउन्ड पर मेला समिति न्यायालय से स्टे भी लिये हुए है। ज्ञापन प्रदीप गोस्वामी, अजय सेन, इमरतलाल विश्वकर्मा, महेन्द्र यादव, अखलेश कुमार, कमलेश कुशवाहा, संतोष दुबे, सुनील कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर बने हैं।
COMMENTS