पखांजुर-संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी पहुचे पखांजूर जहा विधायक कर्यालय का किया उद्घाटन ,स्थानिय लोगो का कहना है की परलकोट के जनता में कुछ स्थानीय नेताओं से नाखुश थे वही इस बार कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों की वापसी पर लोगो मे काफी उत्साह देखा गया हैं वही लोगो का कहना है कि पार्टी को इस मुकाम तक पहुचने के लिये जिन नेताओ ने सालो से मेहनत कर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को विजयी दिलाई,लोगो मे उनके प्रति सहानुभूति और भरोसा होने के बाबजूद भी कही ना कही लोग उनको अपने बीच ना पाकर अन्य लोगो को अपना नेता देखे जिसे लोगो में काफी निराशा आ गई थी वही राजेश तिवारी के पखांजूर आगमन पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस के दिग्गज स्थानीय नेताओ को एक मंच में देखकर लोगो मे नई जोश और उमंग को देखा गया है लोगो में कांग्रेस के प्रति भरोशा और जोश देखा गया है इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्थानिय नेता देबोजित कुण्डू और अभिजीत भट्यचार्य ,पंकज शाहा के साथ हजारो की संख्या में लोग उपस्थित हुये।
COMMENTS