आज सैन्ज घाटी में बारिश ब बर्फ भारी होने के कारण घाटी के न्यूली से शानघड शेन्शेर देउरी व अन्य कई रोड बंद है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीण चमन राणा चुन्नीलाल सोनू रावत ज्ञान सिंह मोतीराम देवराज दुल्हे राम प्रेमलता धर्मपाल गिरधारी लाल सोहनलाल रोशन लाल विपिन कुमार का कहना है कि भारी बर्फबारी आने से बड़े वाहन बंद हो गया है PWD के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने कहा की बारिश व बर्फबारी होने के कारण बस सेवा व गाड़ियां स्लिप हो रही है मौसम खुलते ही बस सेवा बहाल कर दी जाएगी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा
जिला कुल्लू के सैन्ज घाटी के ऊपरी क्षेत्र में 14 साल बाद इस महीने बर्फबारी हुई सैंज घाटी के शेन्शेर मनु ऋषि मंदिर के आसपास बागी शाड़ी बनाओगी बड़ेथा मझान मैल शक्ति शुगड़ा बरशानगड़ रैला भलान गोही देउरी व धौगी कनौन के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फवारी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इससे पहले 2006 मे सितम्बर महीने मे बर्फ बारी हुई थी
बर्फबारी होने से किसानों आलम चंद ठाकुर कान चंद ठाकुर गिरधारी लाल ध्यान सिंह राजकुमार कालूराम रोशन लाल प्रेम सिंह मीराबाई राहुल ठाकुर दिव्या ठाकुर सीता देवी का कहना है कि इस बार 3 इंच बर्फ खाने से लोग किसान खुश है में खुशी की लहर है ब लोग बर्फवारी का आनंद ले रहे हैंप्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार प्रगति मीडिया की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS