आज डी एस पी अंकित शर्मा एस डी पी ओ देहरा पहुंचे पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस मे किया चौकी का निरिक्षण और देखी पुलिस की कार्यशैली श्री अंकित शर्मा डी एस पी देहरा का स्वागत ए एस आई श्री संजीव शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ गॉड ऑफ़ ओनर देकर किया डी एस पी देहरा ने सभी मुलाजिमों के निजी जीवन और कितने समय से कौन यंहा पर तैनात है बारे मे जाना और सभी को निर्देश दिये की सभी एकजुट होकर समाज मे हो रही कुरीतियों को दूर करने की भरपूर कोशिश करेंगे
उन्होंने श्री संजीव शर्मा चौकी इंचार्ज के साथ भी बातचीत करते हुये कहा की लोगों को कानून के बारे मे समझाये भी और उनका पालन करना भी सिखाये और शिकायत
करता की शिकायत अगर सही है तो पूर्णतः उसको इंसाफ दिलाये अन्यथा अगर शिकायत सही नही पायी जाती तो उसपर कार्यवाही अमल मे लायी जाये उन्होंने कहा की पुलिस को हमेशा सजग और सरलता से काम लेना चाहिए हिमाचल पुलिस दिन रात लोगों की सेवा करती आई है और करती रहेगी जय हिन्द के साथ अपने शब्दों को विराम दिया प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया मे खबर या विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क कर सकते है निचे दिये गए नंबरों पर
9816907313, 8360921958
COMMENTS