लाइट ना आने के कारण सरगम चौराहे पर किया गया चक्का जाम वहां पहुंचे युवा नेता =कैफी सुलतान
प्रयागराज जैसा कि बता दें कि आज 4 दिन से ना लाइट है ना पानी है लोगों की मुश्किलें इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग अब क्या करें उनको कानून को हाथ में लेना पर ही जा रहा है वह लोग मजबूर हैं अब करे तो क्या करें उन्होंने कई बार अधिकारियों से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हुआ फिर भागीदारी आंदोलन मंच के युवा नेता कैफी सुल्तान वहां पर पहुंचे परिस्थितियों को देखते हुए सभी को समझाया बुझाया गया लोग इतने ज्यादा परेशान हो गए हैं कि लोगों का कहना है कि बिजली का बिल तो टाइम से लेते हैं बिल ना मिलने पर लाइट काट देते हैं फिर क्यों यह लाइट की हड़ताल है
आखिर में हड़ताल आप लोगों की यह भुगतान सबको क्यों करना पड़े वहां पर जोर जोर का नारा लगने लगा कि बीजेपी सरकार मुर्दाबाद लोगों का कहना है कि सरकार ने बिजली अभी प्राइवेट नहीं की है तो यह हाल है प्राइवेट हो जाएगी तब क्या होगा बीजेपी सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी पुलिस प्रशासन का गुंडाराज नहीं चलेगा बिजली विभाग की मनमानी नहीं चलेगी आखिर में लोग करें तो क्या करें वह तो प्यार से मर जाएंगे सरकार को भी सोचना चाहिए कि 4 दिन से पानी नहीं आ रहा है लोग क्या करेंगे लोग तो ऐसे ही मर जाएंगे इसी कारण से सरगम चौराहे पर किया गया चक्का जाम आधे घंटे तक चक्का जाम होने के कारण वहां पर लगा भीषण जाम समय पर पहुंचे नैनी थाना एसो जितेंद्र कुमार ने बातचीत किया तो मामले का हल नहीं निकल पा रहा था फिर उन्होंने अधिकारियों को फोन किया तो फोन नहीं लगा फिर उन्होंने एसडीएम को फोन किया तो एसडीएम आकांक्षा राणा ने भी मोबाइल बंद रखा था उन्होंने समझाया कि ऐसे चक्का जाम करने से कोई महत्व नहीं निकलेगा लोगों की मुश्किलें ही की बढ़ती जाएगी नैनी थाना एसओ ने बताया कि अगर चक्का जाम करने से आपका पानी लाइट आ जाए तो करिए यहां पर कितने मरीज फंसे हुए होंगे फिर वहां पर युवा नेता कैसे सुल्तान ने भी लोगों को समझाया कि अगर यह सब करने से आपको संतुष्टि मिलती है तो ठीक है यहां पर कितने मरीज फंसे होंगे कम से कम वह सोचिए यहां पर चक्का जाम करने की बजाए पॉवर हाउस पर चक्का जाम करिए तो वहां से चक्का जाम हटाया गया फिर उसके बाद काफी उपद्रव होने के बाद शाम को 7:00 बजे लाइट आ गई लेकिन बीजेपी सरकार से यह कहना चाहूंगा कि आखिर कब तक उसकी तानाशाही चलती रहेगी कब तक गरीब मरेंगे लाइट ना आने से सिर्फ गरीब का ही नुकसान हो रहा है उसका काफी बिजनेस का भी नुकसान हुआ हर चीज में सिर्फ गरीब का ही नुकसान होता है क्या कोई आदमी चक्का जाम में दिखा या कोई बात भी शिकायत करने के लिए पहुंचा उनके घर में तो इनवर्टर एसी लगी हुई है मर रहा है तो सिर्फ गरीब आदमी आखिर कब तक अधिकारियों का राज चलेगा उनकी तानाशाही चलेगी कब तक बीजेपी सरकार करो भैया बहुत हुआ अगर आप फिर से अगर लाइक या पानी के लिए समस्या हुई तो अब इससे भी बात चक्का जाम किया जाएगा और इसके जिम्मेदार सिर्फ सरकार होगी सिर्फ प्रशासन होगी सरकार से निवेदन है कि सरकार आम जनता को उंगली ना मत करें आम जनता सोती हुई शेर है जाग जाएगी तो दिक्कत होगी
COMMENTS