सत्ताधारी सांसद के निजी अंगरक्षक ने की ड्यूटी पर तैनात सिपाही की पिटाई।
मड़ियाहूं (जौनपुर) मछली शहर सांसद बीपी सरोज के निजी अंगरक्षक ड्यूटी पर तैनात सिपाही की पिटाई कर दी। जिससे मौजूद नागरिकों ने संसद के वाहन को घेर लिया मड़ियाहूं सीओ के बीच बचाओ से मामला शांत हुआ बताया जाता है कि राम रथ यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही साहब लाल यादव राम रथ को पास करा रहा था ।तभी सांसद बीपी सरोज की गाड़ी आ गई और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को बुलाकर कहां कि तुम्हें वीआईपी गाड़ी नजर नहीं आ रही है सिपाही को कुछ समझ में आता उससे पहले निजी अंगरक्षक ने सिपाही की पिटाई कर दी जिससे गुस्साए हुए सिपाही ने संसद के वाहन के सामने खड़ा होकर काफिले को रोक दिया वहां मौजूदनागरिकों की बढ़ती भीड़ को देखकर कस्बा प्रभारी घनश्याम शुक्ला ने सिपाही व अंगरक्षक को लेकर कोतवाली के अंदर चले गए सूचना पाकर सीओ राजेंद्र कुमार भी तत्काल कोतवाली मड़ियाहूं पहुंचे उनके बीज बचाओ से मामला शांत हुआ।
जब इस बाबत सांसद बीपी सरोज से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं वहां से आ रहा था जाम लगी थी जाम होने के कारण मैंने सिपाही से कहा यहां खड़े हो जान क्यों लगी है । मेरी गाड़ी वहां से निकल गई तो तैनात सिपाही ने अपशब्दों का प्रयोग किया । मेरी गाड़ी तो निकल गई लेकिन पीछे से आ रही गाड़ी में बैठे मेरे गार्डों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सुन लिया। इसी बात को लेकर कहासुनी में धक्का-मुक्की होने की सूचना मुझे भी प्राप्त हुई है। लेकिन सिपाही को किसी जनप्रतिनिधि या किसी को गाली देने का औचित्य नहीं बनता है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS