ऊना :-बजरंग दल ने रुद्र संकल्प गौशाला व कटौहड़ कला गौशाला में आठ ट्राले चारे का किया निशुल्क योगदान*
विहिप बजरंग दल के विभाग संयोजक संजीव चौहान व विहिप के सतीश सोनी जी के नेतृत्व में अम्ब की दो स्थानीय गौशालाओं में चारे के अभाव को देखते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओं भंजाल ग्राम सह मंत्री फतेह सिंह जी, मुबारकपुर से सरबजीत जी व कलरूही से साहिल जी के सहयोग से चारे के आठ ट्राले उपलब्ध करवाएं
*ध्यान रहे बजरंग दल गौ सेवा कार्य में सदैव तत्पर रहता है समय-समय पर स्थानीय बजरंगी बेसहारा गोवंश की चिकित्सा व्यवस्था एवं गौशालाओं में जाकर श्रमदान एवं कार्य व्यवस्था में सहयोग करते रहते हैं*
*गौशाला कमेटी के प्रबंधक अजय जी व बचित्र जी ने बेसहारा गौ वंश सेवा कार्य में अमूल्य सहयोग के लिए बजरंग दल के समस्त बजरंगीयों का आभार व्यक्त किया*
*गौ सेवा कार्य में सहयोग के लिए समस्त बजरंगीओं एवं गौ रक्षकों को भगवा साधुवाद*
*देश का बल बजरंग दल*
*✍🏻संजीव चौहान बजरंगी*
*बिलासपुर विभाग संयोजक*
*बजरंग दल उना *हिमाचल प्रदेश*9816089923*
प्रगति मीडिया से जुड़ने के लिए आप youtube और फेसबुक, ट्विटर, गूगल पर जतिन कुमार प्रगति मीडिया लिखकर सर्च कर सकते है।
सम्पर्क सूत्र :-9816997313, 8360921958
COMMENTS