पखांजुर-कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को लेकर स्टूडेंट्स यूनियन संघ द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिये पखांजुर बंद कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें पूरे क्षेत्र के लोगो द्वारा जायज़ मांग को ध्यान में रखते हुये सभी प्रतिष्ठान को बंद कर आंदोलन को समर्थन किया गया जिसमें पूरे क्षेत्र के लोगो ने आगे बढ़कर आंदोलन को जायज़ बताया वही कोरोना जैसी महामारी की वजह से लोग अपने बच्चों को स्कूल नही भेज पा रहे है वही ऑनलाइन की पढ़ाई पर नेटवर्क के नही रहने से बच्चों के भविष्य पर असर पड़ रहा है, जिसकी मांग के लिये क्षेत्र के लोगो द्वारा सड़क पर उतारने को मजबूर होना पड़ा बच्चों को अपना भविष्य अंधकारमय दिखता हुआ नज़र आया
जिस वजह से बच्चों द्वारा सड़क पर उतर कर आंदोलन जैसे काम को अंजाम दिया गया, जिसपर प्रशासन द्वारा बच्चों के जायज़ मांग को नजरअंदाज करते हुए अपना गुस्सा बच्चों पर कार्यवाही कर किया गया जिससे परलकोट के बच्चों के परिजनों में नाराजगी देखी जा रही है, वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवजीत कुंडू द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के हर जयाय मांग लोगो का मौलिक अधिकार है और बच्चों का भविष्य को न देख कर सीधा इस प्रकार का कार्यवाही अगर कोई करवाता है या करता है यहाँ निंदनीय है । जिसपर क्षेत्र के लोगों द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर भरोसा जताया और उम्मीद रखी कि जल्द से जल्द समस्या और बच्चों के साथ न्याय हों।
कांग्रेसी वरिष्ठ नेता देवजीत कुंडू
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS