माननीय श्रीमती अलका गुज़र जी का राष्ट्रीय मंत्री बनने पर जयपुर से दिल्ली जाते समय बहरोड़ हाईवे पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री बलवान सिंह यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया कार्यकर्ताओं ने अल्का गुर्जर जी के राष्ट्रीय मंत्री बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं लड्डू वितरित किए गए राष्ट्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद किया है और कहा कि जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं किसान कल्याण बिल दिनो देश के लिए बहुत हितकर होंगे किसानों को अपनी फसल की अछी क़ीमत मिलेगी ओर किसान अपनी फसल कही भी बेच सकता है ।बच्चों को भविष्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी ह। इस कार्यक्रम में
जिला महामंत्री उमेद भाया जी, वरिष्ठ नेता सुरेश यादव जी जिला मंत्री नीलम यादव जी जिला मंत्री संजय शर्मा जी युवा मोर्चा जिला संयोजक जगजीत जी OBC मोर्चा जिला संयोजक जले सिंह रावतजी बहरोड मंडल अध्यक्ष संजय मीर राकेश चौहान मण्डल महामंत्री अरुण शर्मा जी अनिल राठी जी बिल्लू चौधरी सतीश यादव संदीप प्रजापत, वेदप्रकाश ख़बरी जी, जय भारत सोनी जी, अरुण संयोजक जी, अकलेश संयोजक जी, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
I जगमाल सिंह प्रजापति
COMMENTS