जौनपुर।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा किया पुलिस को सुपुर्द ।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत एक गांव में शनिवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमिका के यहां क्षेत्र के राजमल पुर गांव निवासी प्रेमी धर्म पटेल शनिवार की रात पहुंच गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर दैहिक समीक्षा के बाद पुलिस को सौंप दिया। प्रेमिका का आरोप था कि उसके साथ 5 वर्ष से प्रेम संबंध चला आ रहा है। युवक द्वारा उसे शादी करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया जाता रहा। जब युवक से शादी करने की बात कही गई तो उसके परिवार के लोग शादी करने से इंकार कर रहे हैं ।दोनों पक्ष कोतवाली में बैठे हैं ।समाचार लिखे जाने तक जहां लड़की पक्ष के लोग शादी पर अड़े रहे वही लड़के पक्ष के लोग शादी से इंकार करते रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS