जौनपुर।
कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक हुए निलंबित।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर अशोक कुमार ने मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर इटाये गावँ में बीते गुरुवार को हुई घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक आफताब आलम को निलंबित कर दिया है बताया जाता है उस क्षेत्र का कार्यभार आफताब आलम देख रहे थे मुसर व पटेल बस्ती के लोगों में पट्टे की जमीन की विवाद काफी दिनों से चल रहा था। शिकायती पत्र देने पर समुचित कार्यवाही न करने पर बीते बृहस्पतिवार को पुलिस पर पथराव किया गया यदि उपनिरीक्षक सही तरीके से कार्रवाई किए होते तो आज यह घटना न होती।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS