पार्बती-III पावर स्टेशन में हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन
आज पार्बती-III पावर स्टेशन, बिहाली में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और हिन्दी की पुस्तकों के अधिकाधिक अध्ययन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी” का आयोजन किया। “हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी” का उद्घाटन पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह द्वारा किया।
इस अवसर पर श्री राकेश कुमार, उप महाप्रबंधक (विद्युत) एवं श्री संजीव कुमार गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.) सहित पावर स्टेशन के अन्य अधिकारीगण और कार्मिक भी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के दौरान श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तकें मनुष्य जीवन का अभिन्न अंग हैं तथा पुस्तकें मनुष्य को संवेदनशील बनाती है। उन्होनें कार्मिकों से अधिक से अधिक हिन्दी पुस्तकें पढ़ने का निवेदन किया। प्रदर्शनी के दौरान पावर स्टेशन के कार्मिकों ने हिन्दी की पुस्तकें इश्यू कारवाई व पुस्तक प्रदर्शनी के आयोजन पर अपनी बहुमूल्य टिप्पणियाँ दी।उक्त प्रदर्शनी में कार्मिक मास्क पहन कर शामिल हुये तथा सभी ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्णत: पालन किया । इस संबंध में महाप्रबंधक (प्रभारी) ने भी सभी से सतर्क रहते हुये "कोविड19" से बचने हेतु दिशा-निर्देशों के पालन करने की अपील की । उन्होंने कहा की अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें घर पर रहें सुरक्षित रहें।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़ने क लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर हैंडल और गूगल पर भी सर्च कर सकते हो प्रगति मीडिया जतिन कुमार लिखकर जुड़ें रहें हमारे साथ और देश प्रदेश की खबरों को जानिए और देखिये
सम्पर्क सूत्र :-
प्रगति मीडिया जतिन कुमार एरिया मैनेजर
हेडऑफिस हिमाचल प्रदेश
संसारपुर टेरेस
तहसील जसवां जिला काँगड़ा
फ़ोन नंबर :-9816907313
विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क सूत्र :-8360921958
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
COMMENTS