ब्रेकिंग न्यूज़
मध्य प्रदेश के भिंड ग्वालियर रोड पर बड़ा हादसा हुआ है! कार एक मकान में जा घुसी , कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई है.
मृतकों की पहचान राघवेंद्र राणा, यशवंत त्रिपाठी ,इसके अलावा 3 को गंभीर चोटें आई हैं , उनकी पहचान अभिषेक, दीपक पाल ,नरेंद्र राठौर हुई है,
उनको सरकारी अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया ,यहां पर उनका इलाज चल रहा है ,उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, सूत्रों के मुताबिक भिंड से ग्वालियर आ रही कार घर में जा घुसी , यह मकान वीरेंद्र सिंह गुर्जर का है ,
कार 150 की स्पीड में चली आ रही थी ,कार का ड्राइवर और सभी साथी नशे में धुत थे , यह हादसा ग्वालियर के महाराजपुरा थाने के पास हुआ, गाड़ी का नंबर UP80EZ7853 , इस घटना के बारे में परिजनों को बता दिया गया है,
COMMENTS