बायतु(बाड़मेर)
डॉ. अम्बेडकर शिक्षा साहित्य एवं शोध संस्थान एवं भारतीय स्वाभिमान परिषद् ब्लॉक शाखा बायतु की ओर बायतु में बैठक का आयोजन संस्थान अध्यक्ष भैरूलाल नामा की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष भैरूलाल नामा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरु का दर्जा किसी ने दिलवाया तो वो है तथागत गौतम बुद्ध जिनके जीवन संदेश को आज विश्व के कई देश मानते हैं उन्होंने कहा कि पहले जानो फिर मानों उनके अनुयायी विश्व भर में फैले हुए हैं और राजस्थान में भी निवास करते हैं और उनके जन्म दिन, ज्ञान प्राप्ति दिवस और महापरिनिर्वाण दिवस एक ही दिन वैशाख पूर्णिमा को पड़ता है जिसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं जिस दिन राजस्थान में अवकाश होना चाहिए
[post_ads]इस अवसर पर संस्थान सचिव हरीराम बारूपाल ने कहा कि हम लोगो को समाज में जन जागृति का काम जारी रखना होगा भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष खोजेन्द्र देवपाल ने कहा कि हम लोग जो काम कर रहे हैं वो हमारे जागृत होने की पहचान है एडवोकेट डूंगरसिंह नामा ने कहा कि भारतीय स्वाभिमान परिषद् हमारे लोगों में जनजागृति फैलाने का काम कर रहा है परिषद् की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी भारतीय स्वाभिमान परिषद् संभाग संयोजक ताराचंद तंवर ने कहा कि हम लोगो को संगठित प्रयास करने होगें। इस अवसर पर बालोतरा परिषद् ब्लॉक संयोजक राजूराम गोल, ब्लॉक संयोजक गुड़ामालानी डूंगर गर्ग ने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर फुसाराम तंवर, गिड़ा भीम आर्मी अध्यक्ष भरत बोस, गणपत कुमार चवदहिया, शोकत अली बायतु, शहीद खा, देवेन्द्र कुमार, भुराराम तंवर, सुमित कुमार, घमण्डाराम पूनड़, भरत कुमार, चम्पालाल कोडेचा, निम्बाराम गौड़, सुरेश पंवार,,कुनाल राज कोडेचा, उपस्थित रहें कार्यक्रम में आभार भारतीय स्वाभिमान परिषद् बायतु ब्लॉक संयोजक लालाराम चवदहिया ने व्यक्त किया कार्यक्रम के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम बायतु उपखंड अधिकारी को बुद्ध पूर्णिमा के दिन सार्वजनिक अवकाश के लिए ज्ञापन संस्थान अध्यक्ष भैरूलाल नामा ने संरक्षण में संभाग संयोजक ताराचंद तंवर ब्लॉक संयोजक लालाराम चवदहिया खोजेन्द्र देवपाल के नेतृत्व में सौपा गया और इस दिन सार्वजनिक अवकाश की मांग की गई
प्रगति मीडिया रिपोर्टर-शौकत सोलंकी
COMMENTS