जौनपुर
धोखाधड़ी:: ठगों ने युवक के खाते से उड़ाए सत्तर हजार
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत देल्हुपुर गांव निवासी सूरज यादव पुत्र रामजीत यादव ने मडियाहू कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर यह बताया है कि उसके बचत खाते से बीते शनिवार को भिन्न-भिन्न जगहों से एटीएम द्वारा कुल ₹70000 निकाल लिए गए।जबकि भुक्तभोगी युवक के पास उसके एटीएम साथ में मौजूद था बैंक का मैसेज आते ही उसके होश उड़ गए उसने तत्काल एटीएम के टोल फ्री नंबर पर फोन करके एटीएम बंद करवाया उसके बाद रविवार को कोतवाली में सूचना दिया परंतु रविवार का दिन होने के नाते अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई बैंक जैसे ही सोमवार को खुलेगा इसकी जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक मडियाहू पवन कुमार उपाध्याय ने दी है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS