जौनपुर।
न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी , कूट रचित दस्तावेज बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
(1)- प्रधान पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत सेउर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह पुत्र चंद्रमौली सिंह ने एक शिकायती पत्र दिया कि उनकी मां कल्पा देवी की जमीन के बाबत विपक्षी लोगों ने कूट रचित फर्जी दस्तावेज बनाकर बैनामा करा लिया है। उसके संबंध में कोतवाली में शिकायत किया। परंतु यहां पर कोई सुनवाई ना होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से न्याय की गुहार लगाई ।परंतु सारे अरमानो पर पानी फिर गया। अंत में भुक्तभोगी थक हार कर न्याय की आस लगाते हुये न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। वहां पर अपनी सारी दास्तान को प्रस्तुत किया। जिस पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जौनपुर प्रथम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 5 लोगों के खिलाफ जिसमें रामकुमार उर्फ राजकुमार पुत्र गोवर्धन, मुकेश कुमार पुत्र मेहीलाल, विनय कुमार सिंह पुत्र जिलेदार, विनोद कुमार पुत्र श्यामलाल ,एक अज्ञात व्यक्ति निवासी सेउर सहित पांच लोगों के खिलाफ धारा- 419, 420 ,467, 468 ,471 , 474 ,423,469,व 120 बी के तहत पंजीकृत करने का आदेश मडियाहू कोतवाली पुलिस को दिया। जिसपर मड़ियाहूं पुलिस ने 21 सितंबर 2020 सोमवार को मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने में जूट गई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS