पखांजुर - एक ओर जहाँ कोरोना की मार से पूरा देश जूझ रहा है ।वही लोगो की सेवा में 24 घंटे अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पर सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला है पखांजुर अस्पताल का जहाँ देर रात सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बत्तमीजी की बात सामने आ रही है, जो शराब के नशे में थे और देररात अस्पताल में घुसकर स्वास्थ्य विभाग के महिला कर्मियों से जबरन बात कर रहे थे, जिसपर देररात हल्ला होते ही वहाँ से भाग गए, अब सवाल ये है कि शासकीय संस्थान पर लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी इससे पहले भी कई बार शासकीय अस्पताल में देर रात इस प्रकार की घटना हो चुकी हैं, वही लोगों का कहना है कि अस्पताल में विभाग के कर्मचारियों के लिये शौचालय की उचित व्यवस्था नही होने पर देर रात लोगो को अस्पताल से बाहर जाना पड़ता हैं जिससे महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है, शौचालय जो अंदर है वहा व्यवहार करने योग्य नही है, जिससे देर रात बाहर जाने को मजबूर है महिलाएं, आखिर किस बड़ी घटना का होने का इंतज़ार कर है संबंधित अधिकारी ?
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS