सोलन के बाघा करोग थाना प्रभारी मे मुलाजमान मुख्य आरक्षी चुनी लाल न0 33,मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश न0 10,मानक मुख्य आरक्षी बेली राम न0 194,मानक मुख्य आरक्षी देवी चन्द न0 304 व मानक आरक्षी राकेश कुमार न0 598 के रफ्ता व हवाला रपट न0 11 रोजनामचा हजा का बाद करवाने नष्ट भाँग पौधे बागा व रुगघाटी आदि से हाजिर थाना आया हूँ जो जनाब SDPO साहब दाड़ला घाट की निगरानी में मुलाजमानों व
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
आदर्श महिला मण्डल बागा तथा भवानी महिला मण्डल बागा के सदस्यों के साथ मिलकर बागा बाजार के निचली तरफ नाले में कुदरती तौर पर उगी भांग के लगभग 100-120 पौधों का करीब 2 बीघा जमीन से उखाड़कर नष्ट करवाया। नशा निवारण मीटींग में दोनों महिला मण्डल की सदस्यों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा बाद करने नशा निवारण की मीटिंग दोनों महिला मण्डलों की सदस्यों को थाना से फारिग किया गया कार तैहरीर खुद की तहबील में ली गई
प्रगति मिडिया :- मोहन लाल चौहान बागा करोग
COMMENTS