जौनपुर।
राम जन्मभूमि शिलान्यास पर पटाखा जलाना क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं को नहीं आया रास। सामने दुकानदार व उनकी पत्नी को किया बेइज्जत।
[post_ads]
5 अगस्त 2020 को जब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारत की जनता के सपनों को साकार करते हुए अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण का न्यू रख रहे थे। तो संपूर्ण भारत में जश्न और मिष्ठान वितरण और पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी। परंतु मड़ियाहूं कस्बे में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह को मड़ियाहूं कस्बे में रामभक्त युवकों को कस्बे में अपनी दुकानों व घरों पर झंडा भी नहीं लगाने दिया। और जो झंडा लगा रहे थे । उन्हें पुलिस के माध्यम से भयभीत करके झण्डा उतरवा दिया गया तथा साथ ही राम जानकी मंदिर सदर गंज तथा अन्य मंदिरों पर कहीं भी जहां जहां लोग सुंदरकांड भजन कीर्तन व मिष्ठान वितरण करना चाह रहे थे। वहां पर जा जाकर दबाव बनाकर युवकों को साथ ही सनातनी राम भक्तों को भय दिखाकर रोक दे रहे थे।
हद तो तब हो गई जब सदर गंज मोहल्ले में लगभग 12:00 बजे व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष चंद साहू के दुकान के सामने किसी युवक द्वारा एक मामूली सा छोटा सा पटाखा फोड़ दिया गया और युवक पलाइत हो गया । तो क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अपनी पुलिस बल के साथ सुभाष चंद साहू की दुकान पर पहुंच कर उनको बेइज्जती किया और गाली-गलौच भी किये तथा उनकी पत्नी द्वारा उनके बीमार होने की बात कहने पर कहा कि साले को मर जाने दो और यह हिंदूवादी नेता बनता है । इसके पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा कर बर्बाद कर देंगे तब उनकी पत्नी कही कि ऐसा क्यों कह रहे हैं ।तो उनको भी भद्दी भद्दी गालियों से बेइज्जत करके नवाजा जिससे कस्बे में आक्रोश व्याप्त है और जब इस बाबत उनकी पत्नी से पूछा गया तो उन्होंने रो-रो कर अपना बयान दिया तथा आज इसी बावत वार्ता करने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र साहू ने बताया कि मैं उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे रहा हूं ।
न्याय नहीं हुआ तो मैं राम के नाम पर अपने को आत्मदाह कर लूंगा और सुभाष चंद्र साहू की पत्नी जो दुकान पर बैठकर दुकानदारी करती हैं। वह घटना की बात को बताते बताते रोने लगी और उन्होंने कहा आज तक मैं राम के नाम पर इतना बेइज्जत कभी नहीं हुई जितना भेज इस समय योगीराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं द्वारा और मडियाहू की पुलिस द्वारा मुझे किया गया।
जब इस बाबत व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि के शिलान्यास के समय हिंदुस्तान में नहीं पटाखा का छूटेगा तो क्या पाकिस्तान में पटाखा छूटेगा और क्षेत्राधिकारी को यह समझना चाहिए ।कि पटाखा छोड़ने वाला जब पटाखा छोड़कर भाग गया। तो दुकानदार को और वह भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष को बेइज्जत करना और प्रताड़ित करना ।वह उनकी किसी पुरानी रंजिश और तुच्छ मानसिकता को दर्शाती है ।इसी बात को लेकर जब क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं से पत्रकारों द्वारा पूछा गया / पक्ष जानना चाहा तो वह पत्रकारों से बात करने को तैयार नहीं हुए और स्पष्ट कहा कि मैंने जो किया सो किया अगर किसी को कोई शिकायत हो तो वह पुलिस अधीक्षक जौनपुर और उच्चाधिकारियों से मेरी शिकायत करके जो करना है। वह कर ले मुझे किसी की परवाह नहीं है। इस घटना पर मड़ियाहूं कस्बे में आक्रोश व्याप्त है और जल्द ही उच्चाधिकारियों द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई तो कुछ भी घटना कस्बे में घटित हो सकती है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS