बिहण से मचकुण्ड महादेव का दुखद तथा मुश्किल से भरा हुआ रास्ता
काँगड़ा :-आज (05/08/2020) को बिहण के लोगो ने वहाँ के रास्ते की वीडियो बना कर प्रगति मीडिया के संवाददाता जतिन कुमार को भेजी और बताया की अभी तक वो कैसे इस रास्तो मै चल कर निचे महादेव के दर्शन तथा आने अन्य कार्य करते है। वीडियो मै साफ साफ दिख रहा है की जहां पैदल चलना मुश्किल हो रहा है वहाँ गाड़ी का पहुंचना असंभव है। जतिन कुमार (संवाददाता) के द्वारा यहाँ पहले भी खबर बनाई गयी थी ताकि सरकार को बताया जा सके की जो फण्ड वो वहाँ के पंचायत प्रतिनिधि को दे रही है इसका इस्तमाल अभी तक नहीं हुआ है।
काँगड़ा :-आज (05/08/2020) को बिहण के लोगो ने वहाँ के रास्ते की वीडियो बना कर प्रगति मीडिया के संवाददाता जतिन कुमार को भेजी और बताया की अभी तक वो कैसे इस रास्तो मै चल कर निचे महादेव के दर्शन तथा आने अन्य कार्य करते है। वीडियो मै साफ साफ दिख रहा है की जहां पैदल चलना मुश्किल हो रहा है वहाँ गाड़ी का पहुंचना असंभव है। जतिन कुमार (संवाददाता) के द्वारा यहाँ पहले भी खबर बनाई गयी थी ताकि सरकार को बताया जा सके की जो फण्ड वो वहाँ के पंचायत प्रतिनिधि को दे रही है इसका इस्तमाल अभी तक नहीं हुआ है।
यह सडक जो मात्र 2 से 3 किलोमीटर लम्भी है, क्या यह भी बनाना वहाँ के पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा संभव नहीं है? जबकि वहाँ के लोग गिफ्ट दिड़ देने को भी त्यार है। पहले की खबर सुन के भी वहाँ के अध्यक्ष के द्वारा अभी तक कोई भी काम शुरू नहीं करवाया गया।
अन्तः प्रगति मीडिया की सरकार से यह ही गुजारिश है की इन लोगो के साथ भी इन्साफ हो और इनके लिए भी सडक बनवाई जाये।
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS