बायतु (बाड़मेर)
शालू जी का तला बायतु पनजी निवासी प्रतिभावान छात्र रवि प्रताप पूनड पुत्र महेंद्र कुमार के कक्षा 12 में 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, पार्षद बगदाराम जी बॉस नगर परिषद बालोतरा, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष मांगीलाल जी बॉस, सूचना सहायक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पारसमल चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी मोहब्बत राम, युवा एडवोकेट सुरेश कुमार पुनर, ताराचंद तंवर सहित गणमान्य नागरिकों ने माला पहनाकर प्रतिभावान छात्र का स्वागत किया।
इस अवसर पर परिहार ने कहा कि परिश्रम करने से मंजिल मिलती है लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर छात्र रवि प्रताप ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में उच्च अध्ययन कर जाने की इच्छा प्रकट की।
प्रगति मीडिया रिपोर्टर-शौकत सोलंकी
COMMENTS