अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हम सब के लिए गर्व की बात हैं , और एक ऐतिहासिक पल हैं ।
इस खुशी के मौके पर मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हिन्दुओं की वर्षों से चल रही मांग को पूरा किया व हिन्दुओं के इस पक्ष को माना कि यहां पर श्री राम मन्दिर ही था।
इस मौके पर मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का गर्भ गृह के किवाड़ खोलने व पी.वी. नरसिम्हा राव जी का मन्दिर की जमीन के लिए अध्यादेश लाने के लिए उनके अथक प्रयासों का भी भूरी-भूरी प्रंशसा करता हूं।
आज सच में सपना सच होते देख कर मन अत्यंत प्रफुल्लित हो रहा है।
जय सिया राम
जय सीता मैया
जय स्नातन धर्म
गर्व से बोलो हम हिंदू हैं
जय हिंद
प्रगति मीडिया ग्रुप जतिन कुमार एरिया मैनेजर आल हिमाचल सभी टीम मेंबर की और से बधाई।
COMMENTS