जौनपुर।
कच्चा मकान गिरने से संपूर्ण गृहस्थी का सामान हुआ नष्ट।
बरसठी थाना अंतर्गत गोठाव गांव में बीती रात गुरुवार को बरसात होने के कारण कच्चे मकान का एक हिस्सा गिर गया जिससे गृहस्थी का सारा सामान दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया किसी तरह परिवार के सभी लोग बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
घटना के बाबत बताया जाता है कि गोठाव ग्राम निवासी रामआसरे का कच्चा मकान था जो गुरुवार की रात बरसात होने के कारण उसका एक हिस्सा गिर गया। जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर आ गए । थोड़ी देर में ही पूरा मकान भरभरा कर गिर गया । जिससे घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया ।परंतु सुखद बात यह है कि किसी की जान की नुकसान नहीं हुई। गोठाव ग्राम के ग्राम प्रधान उग्रसेन सिंह और लेखपाल ने शासन से परिवार को सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। उसके हेतु उच्चाधिकारियों से लिखित कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS