जौनपुर।
5 वर्षीय मासूम की हत्या मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट।
नेवढिया थाना अंतर्गत ग्राम आदिपुर (बशीरपुर) में 2 दिन पहले शनिवार की सुबह मदन गुप्ता की 5 वर्षीय पुत्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 20 जुलाई 2020 दिन सोमवार को आई ।जिसमें उसकी मृत्यु का कारण गला घोटकर हत्या करना प्रकाश में आया। रिपोर्ट में थायरायड ग्रंथि व सीने की हड्डी टूटी होने का जिक्र है। छानबीन में जुटी पुलिस अब तक कोई खास सुराग भले ही नहीं जुटा सकी। लेकिन पुलिस जल्द से जल्द अपराधी तक पहुंचने का व उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। घटना की विशेषता से मानी जा सकती है ।कि घटना के दूसरे दिन वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा स्वयं घटना को संज्ञान में लेकर रविवार को स्वयं मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का निरीक्षण किया था। मृतका के परिवार से तथा अगल-बगल के लोगों से ,ग्राम प्रधान से व मृतका के पिता मदन लाल गुप्ता से व्यक्तिगत जानकारी ली थी। अपराधियों को शीघ्र अति शीघ्र पकड़ने हेतु थानाध्यक्ष नेवढिया संतोष राय को निर्देश दिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से यह तो साबित ही हो गया है । कि मृतक मासूम की गला दबाकर हत्या तो की गई थी। लेकिन अब पुलिस अपराधियों को कितना जल्द पकड़ती है यह देखना होगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS