जौनपुर।
जालसाजी कर एटीएम से उड़ाए ₹22000।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत बेलवा रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से जालसाजो ने महिला शिक्षामित्र के खाते से उड़ाए ₹22000। घटना का विवरण इस प्रकार है। कि रामनगर ब्लॉक अंतर्गत सरौना ग्राम निवासी प्रमिला देवी जो कि सरौना प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र हैं। उन्होंने अपना खाता जमालापुर यूनियन बैंक में खोल रखा है । वहीं से नया एटीएम प्राप्त किया और इसे एक्टिवेट करने के लिए अध्यापक विनोद कुमार पटेल को दे दिया था । आज प्रमिला देवी के मोबाइल पर ₹23000 निकाले जाने का एसएमएस आया । तो उन्होंने अध्यापक विनोद कुमार पटेल से इसके बारे में बात किया। तो उन्होंने बताया कि मैं मड़ियाहूं स्थित बेलवा रोड पर यूनियन बैंक के एटीएम से मैंने सिर्फ ₹1000 निकाले थे और उसे बाद में जमा भी कर दिया। मैं जब आपका एटीएम एक्टिवेट कर रहा था । उसी समय वहां पर पहले से एक लड़का मौजूद था । मुझे आशंका है। कि उसी ने आपके एटीएम का दुरुपयोग करके ₹22000 निकाल लिया। प्रमिला देवी द्वारा इसकी सूचना तत्काल यूनियन बैंक जमालापुर के शाखा प्रबंधक को दी गई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से एटीएम बंद कर दी। प्रमिला देवी द्वारा इसकी सूचना थाना कोतवाली मड़ियाहूं पर दे दी गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS