जौनपुर।
नाली के पानी बहाने को लेकर हुई विवाद। दोनों पक्षों से 4 लोग हुए घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत औरईला गांव के पटेल बस्ती में दो भाइयों में नाली के पानी बहाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट जिसमें दोनों पक्ष के लोग हुए घायल।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मेहीलाल व मुंशीलाल दोनों सगे भाई हैं । मुंशीलाल के घर के नाली का पानी मेंहीलाल के घर में जा रहा था इसके बाबत शिकायत करने मेंहीलाल, मुंशीलाल के पास गए। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई तथा मुंशीलाल के परिवार के अरविंद कुमार व अनिल कुमार सभी लोग मिलकर मारने लगे चीख सुनकर मेंहींलाल का बेटा राजन अपने पिता को बचाने आया जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर अगल-बगल के लोगों ने बीच-बचाव किया और 112 नंबर डायल पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली मड़ियाहूं ले गई जहां तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल मेहीलाल व राजन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS