जौनपुर।
सीएमएस कंपनी की पिकअप से भैंस को लगा जोरदार टक्कर।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत शिवपुर गांव के पास जौनपुर मिर्जापुर रोड पर सीएमएस कंपनी की वैन जो एटीएम मशीन में पैसा रूपया डालने का कार्य करती है ।आज मड़ियाहूं से मिर्जापुर की तरफ जा रही थी। कि अचानक उसके सामने भैंस गई और वैन और भैंस में जोरदार टक्कर हो गया। जिससे मैं वहीं गिर पड़ी इस घटना को देखकर ग्रामीणों ने वन को घेर लिया और मुआवजे की मांग करने लगे वैन में बैठे गार्ड ने थाना कोतवाली मड़ियाहूं को फोन किया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन मयफोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वैन को कब्जे में लेकर थाना कोतवाली मड़ियाहूं में खड़ा करवाया ।आवश्यक कार्यवाही करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS