पानी के लिए तरस रहे सरकाघाट के गरोडू ग्राम के लोग।क्या कर रही है सरकार एक सार्वजनिक पंप लगवाए।
मंडी :- पानी की त्राहि-त्राहि के लिए सरकाघाट के गरोडू गांव के लोग व पशु पानी के लिए एक एक बूंद को तरस रहे हैं छीबा बलह पानी की दयनीय हालात जिससे यहां के स्थानीय गांव के लिए पानी व रीशा में बिजली के ट्रांसफार्मर की समस्या बहुत समय से है इसका आज तक कोई समाधान नहीं हो पा रहा हमे यहां के गांव के लिए बिजली का बंद रहना बहुत बड़ी समस्या बना है । डॉक्टर संजीव कुमार पठानिया का कहना है की रिशा मैं विद्युत विभाग के द्वारा बार-बार बिजली ट्रांसफार्म की समस्या सही नहीं हो पा रही जिस वजह से हमारे यहां के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोगों को बिजली की कमी बहुत सताती है जिससे बच्चों की पढ़ाई में बहुत बाधा पड़ती है
और बिजली के द्वारा हरेक कामों में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है तो उसकी वजह से जो हमारा जलशक्ति का पानी का पंप हाउस है उसकी वजह से जहां-जहां को यहां से पानी गया है यहां के नजदीकी गांव व मेन बाजार सरकाघाट के लोगों को भी पानी की कमी खलकती है और जब हल्की सी बारिश हो जाती है नदी का पानी थोड़ा खराब हो जाता है तो उसकी वजह से कुछ दिनों के लिए पानी की सप्लाई बंद करना पड़ती है तो सिंचाई विभाग से मांग है कि इस पानी को स्टोरेज टैंक क्षमता को बढ़ा देना चाहिए जिससे अगर नदी का पानी दो-तीन दिन खराब रहता है तो इतना स्टोरेज पानी हो कि दो-तीन दिन लोगों तक वह पीने के लिए पहुंच सके इस वजह से लोगों की परेशानी कम हो सकती है तो डॉक्टर पठानिया का कहना है की यह बिजली ट्रांसफार्मर व पानी के टैंक की क्षमता बढ़ाने के लिए दोनों विभागों से अनुरोध किया है कि इस समस्या का जल्दी निपटारा किया जाए क्योंकि काफी लोगों की समस्या से काफी समय से परेशानी है क्योंकि इस समय लोग गर्मी की वजह से भी इन दोनों समस्याओं से परेशानियों का सामना झेल रहे हैं डॉक्टर पठानिया का कहना है कि जब विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है वह बातों बातों में हां कह जाते हैं लेकिन आज तक इन दोनों समस्याओं का पूरा हल नहीं हो पाया है इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी से भी अनुरोध है कि वह इस समस्या को सरकार के माध्यम से इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है और माननीय सिंचाई मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी भी इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है ताकि यह समस्या सदा के लिए खत्म हो जाए इस मांग के लिए समाजसेवी सुनील कुमार शर्मा जी ने भी कई बार विभाग को भी अवगत करवाया लेकिन यह समस्या वैसी की तैसी है
। इसमें स्थानीय बालम राम, प्रमोद कुमार ,विनोद कुमार, व सरकाघाट से निर्मला कौंडल जी ,ने विभाग से भी बात की थी लेकिन उन्होंने नदी का पानी गंदा आने पर बातें घुमा दी जिसके बाद इन्होंने डॉक्टर पठानिया से संपर्क साधा तो डॉक्टर पठानिया का कहना है यह समस्या काफी समय से चली है तो विभाग इस पर पूरी तरह से अमल नहीं कर रहा है विभाग से डॉक्टर पठानिया ने भी मांग की है इस समस्या को जड़ से खत्म करने की अपनी अहम भूमिका निभाए डॉक्टर पठानिया काफी लंबे समय से एक समाज सेवक के रूप में काम कर रहे हैं और इस तरह की लोगों की समस्या की कई बार विभाग द्वारा समाधान करवाएं हैं डॉक्टर पठानिया काफी सारे सामाजिक संगठनों में काम कर चुके हैं।महादेव समाज कल्याण समिति रिसा, सचिव पद पर रहे हैं। युवा भारत संगठन मंत्री जिला मंडी पतंजलि भारत स्वाभिमान पर रहे हैं, अन्ना हजारे आंदोलन में वरिष्ठ जिला मंडी रहे हैं, हिमाचल बचाओ अभियान मैं कुल्लू और लाहौल स्पीति प्रवक्ता रहे हैं, सरकाघाट विधानसभा 2017 में आजाद उम्मीदवार प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं, 30 वर्षों से इलेक्ट्रोपैथी हर्बल चिकित्सक के रूप में सेवा दे रहे हैं , जहर मुक्त खेती हर्बल युक्त जीवन, नेचरोपैथी व योगिक साइंस में योग को बढ़ावा देते हैं,इसके अलावा भी अन्य कई सामाजिक संगठनों में अपनी सेवा देते रहते हैं, और इसी तरह से आने वाले समय में भी अपनी सेवाएं देते रहेंगे धन्यवाद।
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
मंडी :- पानी की त्राहि-त्राहि के लिए सरकाघाट के गरोडू गांव के लोग व पशु पानी के लिए एक एक बूंद को तरस रहे हैं छीबा बलह पानी की दयनीय हालात जिससे यहां के स्थानीय गांव के लिए पानी व रीशा में बिजली के ट्रांसफार्मर की समस्या बहुत समय से है इसका आज तक कोई समाधान नहीं हो पा रहा हमे यहां के गांव के लिए बिजली का बंद रहना बहुत बड़ी समस्या बना है । डॉक्टर संजीव कुमार पठानिया का कहना है की रिशा मैं विद्युत विभाग के द्वारा बार-बार बिजली ट्रांसफार्म की समस्या सही नहीं हो पा रही जिस वजह से हमारे यहां के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोगों को बिजली की कमी बहुत सताती है जिससे बच्चों की पढ़ाई में बहुत बाधा पड़ती है
और बिजली के द्वारा हरेक कामों में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है तो उसकी वजह से जो हमारा जलशक्ति का पानी का पंप हाउस है उसकी वजह से जहां-जहां को यहां से पानी गया है यहां के नजदीकी गांव व मेन बाजार सरकाघाट के लोगों को भी पानी की कमी खलकती है और जब हल्की सी बारिश हो जाती है नदी का पानी थोड़ा खराब हो जाता है तो उसकी वजह से कुछ दिनों के लिए पानी की सप्लाई बंद करना पड़ती है तो सिंचाई विभाग से मांग है कि इस पानी को स्टोरेज टैंक क्षमता को बढ़ा देना चाहिए जिससे अगर नदी का पानी दो-तीन दिन खराब रहता है तो इतना स्टोरेज पानी हो कि दो-तीन दिन लोगों तक वह पीने के लिए पहुंच सके इस वजह से लोगों की परेशानी कम हो सकती है तो डॉक्टर पठानिया का कहना है की यह बिजली ट्रांसफार्मर व पानी के टैंक की क्षमता बढ़ाने के लिए दोनों विभागों से अनुरोध किया है कि इस समस्या का जल्दी निपटारा किया जाए क्योंकि काफी लोगों की समस्या से काफी समय से परेशानी है क्योंकि इस समय लोग गर्मी की वजह से भी इन दोनों समस्याओं से परेशानियों का सामना झेल रहे हैं डॉक्टर पठानिया का कहना है कि जब विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है वह बातों बातों में हां कह जाते हैं लेकिन आज तक इन दोनों समस्याओं का पूरा हल नहीं हो पाया है इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी से भी अनुरोध है कि वह इस समस्या को सरकार के माध्यम से इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है और माननीय सिंचाई मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी भी इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है ताकि यह समस्या सदा के लिए खत्म हो जाए इस मांग के लिए समाजसेवी सुनील कुमार शर्मा जी ने भी कई बार विभाग को भी अवगत करवाया लेकिन यह समस्या वैसी की तैसी है
। इसमें स्थानीय बालम राम, प्रमोद कुमार ,विनोद कुमार, व सरकाघाट से निर्मला कौंडल जी ,ने विभाग से भी बात की थी लेकिन उन्होंने नदी का पानी गंदा आने पर बातें घुमा दी जिसके बाद इन्होंने डॉक्टर पठानिया से संपर्क साधा तो डॉक्टर पठानिया का कहना है यह समस्या काफी समय से चली है तो विभाग इस पर पूरी तरह से अमल नहीं कर रहा है विभाग से डॉक्टर पठानिया ने भी मांग की है इस समस्या को जड़ से खत्म करने की अपनी अहम भूमिका निभाए डॉक्टर पठानिया काफी लंबे समय से एक समाज सेवक के रूप में काम कर रहे हैं और इस तरह की लोगों की समस्या की कई बार विभाग द्वारा समाधान करवाएं हैं डॉक्टर पठानिया काफी सारे सामाजिक संगठनों में काम कर चुके हैं।महादेव समाज कल्याण समिति रिसा, सचिव पद पर रहे हैं। युवा भारत संगठन मंत्री जिला मंडी पतंजलि भारत स्वाभिमान पर रहे हैं, अन्ना हजारे आंदोलन में वरिष्ठ जिला मंडी रहे हैं, हिमाचल बचाओ अभियान मैं कुल्लू और लाहौल स्पीति प्रवक्ता रहे हैं, सरकाघाट विधानसभा 2017 में आजाद उम्मीदवार प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं, 30 वर्षों से इलेक्ट्रोपैथी हर्बल चिकित्सक के रूप में सेवा दे रहे हैं , जहर मुक्त खेती हर्बल युक्त जीवन, नेचरोपैथी व योगिक साइंस में योग को बढ़ावा देते हैं,इसके अलावा भी अन्य कई सामाजिक संगठनों में अपनी सेवा देते रहते हैं, और इसी तरह से आने वाले समय में भी अपनी सेवाएं देते रहेंगे धन्यवाद।
प्रगति मीडिया
रिपोर्टर राजेश कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS