जौनपुर।
मारपीट में घायल व्यक्ति का उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मृत्यु गांव में तनाव व्याप्त।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत ग्राम राजापुर नंबर 1 में 3 दिन पूर्व हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल मातिवर उर्फ बेचू यादव का इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मृत्यु के बाद गांव में तनाव बढ़ गया साथ ही उसके एक बेटे आकाश ट्रामा सेंटर वाराणसी में तथा दूसरा बेटा सनी उर्फ पप्पू का जौनपुर जिला अस्पताल में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं इस बात को लेकर आज सुबह गांव में ग्रामीणों द्वारा तनाव उत्पन्न हो गया और मारने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आक्रोश था इसको देखते हुए आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन अपने दल बल के साथ मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने पहुंचे प्रभारी निरीक्षक द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिसमें क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह, तहसीलदार मड़ियाहूं सुदर्शन राम वही मौके पर पहुंचे और शाम होते-होते मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर अशोक सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया साथ ही साथ सुबह से ही गांव में पीएससी बल तैनात कर दी गई।
ज्ञात हो कि विगत 1 मई की रात राजापुर नंबर 1 गांव के यादव बस्ती व पटेल बस्ती के लोगों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी ।जिसमें यादव बस्ती के मातिवर उर्फ बेचू यादव 37 वर्ष ,आकाश यादव 19,शनि उर्फ अप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।जिसमें मातिवर व आकाश का उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी और सनी यादव उर्फ अप्पू का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार की भोर में ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मातिवर उर्फ बेचू की मौत हो गई।
मौत की सूचना पर गांव में तनाव है। उधर पटेल बस्ती के लोग मौत की खबर पाकर घर से फरार हो गए हैं ।पुलिस घटना के तुरंत बाद थाना मड़ियाहूं की पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मृतक का शव लेने वाराणसी उसके स्वजन चले गए हैं। घर पर महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है। तथा पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल बना हुआ है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS