जौनपुर।
नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा लगाए गए सभी वाटर कूलर क्षतिग्रस्त नगर पंचायत बनाने में नहीं दे रही ध्यान।
नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा 1 वर्ष पूर्व ही कस्बा मडियाहू में अनेक जगहों पर वाटर प्यूरिफाई कूलर मशीन लाखों रुपए खर्च करके ठेकेदारी व्यवस्था के तहत लगाया गया था लेकिन दुख का विषय है कि वर्तमान समय में लगभग सभी वाटर प्यूरीफायर कूलर खराब है कोई तो कार्य करना बंद कर दिया किसी में से पानी लीकेज हो रहा है और किसी का प्यूरिफाई मशीन खराब है तथा किसी में पानी दे रहा है और गर्मी के कारण उबलता पानी मिल रहा है जबकि जो भी वेरीफाई वाटर कूलर मशीन अच्छी कंपनी काआता है उसमें 5 से 7 साल गारंटी वारंटी रहती है लेकिन नगर पंचायत द्वारा इस व्यवस्था के तहत ऐसा कूलर लगाया गया है और खराब होने पर लगाए गए ठेकेदार या जिस कंपनी का वाटर प्यूरीफायर कूलर मशीन लगा है उसको सूचना देकर क्यों नहीं बनवाया जा रहा है क्या नगर पंचायत पुनः नई खरीदने की व्यवस्था के तहत इन मशीनों पर ध्यान नहीं दे रही है ताकि नई खरीद पर नगर पंचायत को कमीशन मिल सके पुरानी जो मशीन गारंटी वारंटी में है उसको क्यों नहीं ठीक कराया जा रहा है यह कस्बा मडियाहू के जनता में एक प्रकार का पूरा ख्याल उठ रहा है और जिलाधिकारी जौनपुर से मांग करने की बात कही जा रही है कि जिलाधिकारी इस पर ध्यान दें कर जांच कराने की एक ही साल में यह मशीन क्यों खराब हो गई और यदि खराब हुई तो गारंटी वारंटी के तहत जो ठेकेदार लगाए हैं उनसे उस कंपनी जिसके द्वारा मशीनों की सप्लाई की गई है उनसे क्यों नहीं बनवाया जा रहा है या तो ऊपर जो कंपनी का नाम है वह केवल दिखाने के लिए ही है और अंदर जनरल सामान लगा कर प्योरेफाई वाटर कूलर मशीन का लगवाई गई है जिसकी जांच होना भी आवश्यक है। बाकी सत्यता का पता चल सके।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS