जौनपुर।
पहली बरसात में ही नगर पंचायत मड़ियाहूं का खुला पोल।
कोतवाली मड़ियाहूं गेट के सामने तथा बाजार के दुकानों में घुसा बारिश का पानी।
शुक्रवार दिनांक 19 जून 2020 को मात्र एक - दो ही घंटे की बारिश से जहां नगर वासियों को गर्मी से राहत मिली वहीं मड़ियाहूं कस्बे में नगर पंचायत मड़ियाहूं के नालियों की सफाई न करने के कारण कूड़ा करकट व कचड़ा नालियों में जाम है इसके कारण से कोतवाली थाना गेट के सामने तथा सदरगंज मोहल्ले के दुकानदारों के दुकान के सामने नाला भर जाने के कारण पानी लग गया साथ ही जिन दुकानदारों का पहले का न्यूव है और नीचे दुकान है उनके दुकानों में पानी घुस गया जिससे उनकी नुकसान हुई नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा इसके पूर्व वर्षों में बरसात के पहले सदरगंज मोहल्ले में और अन्य वार्डों में नाली की सफाई युद्ध स्तर पर किया जाता था ताकि बरसात के समय नाला साफ रहने से पानी का निकासी हो सके परंतु इस बार नाले की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया इसके कारण से नगर पंचायत मड़ियाहूं में केवल आज एक या 2 घंटे सामान्य बारिश होने से ही नगर के कई वार्डों में नाले का पानी दुकानदारों के दुकान में घुस गया।
जबकि नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा सरकारी सफाई कर्मी व संविदा सफाई कर्मी के अलावा नगर पंचायत मड़ियाहूं में ठेके पर सफाई कर्मी रखे गए हैं बताया जाता है कि जो सिर्फ वेतन लेने का कार्य करते हैं और कभी नगर में किसी भी वार्ड में कभी कोई सफाई कार्य नहीं करते हैं।
कुछ तो सफाई कर्मचारी ऐसे हैं जो प्रतिष्ठित परिवार के हैं और वह नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासदों के जान पहचान व खास व्यक्ति हैं केवल वह वेतन लेने का कार्य करते हैं और उनकी हाजिरी भी कैसे लगाई जाती है और कहां ड्यूटी करते हैं इसका लेखा-जोखा नगर पंचायत के पास है कि नहीं यह भी जानकारी देने में असमर्थ रहते हैं।
जब इस बाबत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार से बात की तो उन्होंने प्रश्न का उत्तर देने के बजाय खुद संवाददाता से ही प्रश्न कर डाला कि आप ठेके पर रखे कितने कर्मचारियों को जानते हैं तो मुझ संवादाता द्वारा कहा गया कि आपने कभी कोई सार्वजनिक लिस्ट जारी ही नहीं किया और नगर पंचायत जाने पर भी कोई लिस्ट नहीं मिलती तो हमें कैसे मालूम पड़ेगा । उसके पश्चात अधिशासी अधिकारी ने नाला जाम होने की व पानी लगने की शिकायत को कर्मचारियों से दिखाने की बात की।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS