जौनपुर।
आभूषण व्यवसाई को लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या।
नेवढिया थाना अंतर्गत नेवादा गांव में मोटरसाइकिल से जा रहे आभूषण व्यवसाई को लुटेरों ने कनपटी में गोली मारकर हत्या की और उसके सामान और नकदी भरे बैग को लूट ले गए घटना के विवरण में बताया जाता है कि जलालपुर थाना अंतर्गत मोजरा गांव निवासी सुजीत मौर्या जो कि सोने चांदी के आभूषण का दुकान परमलपट्टी ग्राम मैं करता था और रोज अपने घर अपने घर से मोटरसाइकिल से आता-जाता था आज दिनांक 5 जून 2020 को दुकान बंद करके जब वह अपने घर जा रहा था कि नवादा गांव के पास बदमाश जो पहले से ही घात लगाए हुए थे सुनसान जगह पर उसकी मोटरसाइकिल को रोककर उसके ऊपर फायर कर दिया जो गोली उसकी कनपटी में लगी और वह मौके पर ही मर गया और बदमाशों द्वारा उसका नकदी सोने-चांदी आभूषण भरा बैग लूटकर भाग गए घटना की सूचना थानाध्यक्ष नेवढिया को दी गई जो मौके पर पहुंचे और घेराबंदी किया परंतु समाचार लिखे जाने तक बदमाशों का कुछ भी पता लगाने में पुलिस नाकामयाब रही इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
संवाददाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS