जौनपुर।
जनपद जौनपुर में आज 45 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से जनपद जौनपुर महामारी के चपेट में।
जनपद जौनपुर का पूर्व में संदिग्ध मरीजों का जो सैंपल कोरोना संक्रमित जांच हेतु गया था आज दिनांक 10 जून 2020 को बीएचयू वाराणसी द्वारा दो चरणों में जारी किए गए लिस्ट में जिसमें पहले 24 तथा बाद में देर शाम दूसरी लिस्ट के माध्यम से 21 कोरोना संक्रमित लोग मिले जिसमें कुल 45 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 374 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं इसमें से तीन की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है और 159 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को जा चुके हैं आज ही एक व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर बीएचयू वाराणसी से आया । जनपद जौनपुर में वर्तमान समय में कुल कोरोना संक्रमित 212 सक्रिय मरीज है। जिनका इलाज निर्धारित कोरोना इंसुलेशन सेंटरों में चल रहा है। आज पाए गए 45 कोरोना संक्रमित मरीजों की जो सूची जारी की गई है उसमें -
मछलीशहर के पांच, रामपुर के 4 ,केराकत व करंजाकला में दो - दो, शाहगंज ,डोभी ,मुफ्तीगंज , जलालपुर ,बदलापुर मुंगराबादशाहपुर के एक-एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति देर शाम जारी की गई लिस्ट में शामिल थे।
तथा सुबह जारी की गई लिस्ट मे सबसे ज्यादा बरसठी ब्लॉक में 17 तथा शोधी ब्लॉक में 3, और मछलीशहर ,सुजानगंज, बदलापुर व महाराजगंज के ब्लॉक के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए जिससे पाए गए ब्लाकों व गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
संवादाता
रवि कुमार केसरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS