जौनपुर।
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया प्रदर्शन।
मड़ियाहू तहसील मुख्यालय के कस्बा मड़ियाहूं में सपा कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से नाराज होकर ट्रैक्टर और बाईक को रस्सी के सहारे अपने कंधों से खींचकर अनोखा प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व समाजवादी पार्टी नेता राजवीर यादव व पूर्व प्रमुख कैलाशनाथ यादव ने साथ मिलकर ट्रैक्टर को बैल का प्रतीक बनकर कार्यकर्ताओं ने अपने - अपने कंधों से रस्सी के सहारे खींचकर जनता में बढ़ते पट्रोल डीजल के कीमतों को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। इस प्रदर्शन में बाईक को ठेले पर रखकर ट्रैक्टर के साथ सपा नेताओं ने कंधे से खींचते हुए मोहल्ला खैरूद्दीनगंज, स्टेशन रोड मड़ियाहूं से लेकर नगर भ्रमण करते हुए तहसील परिसर तक पहुंच कर प्रदर्शन किया।
उसके बाद तहसीलदार सुदर्श राम को सरकार के रवैए से क्षुब्ध डीजल, पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा। सपा कार्यकर्ता राजवीर यादव ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। लगातार डीजल पेट्रोल वृद्धि से किसानों का कमर टूट रहा है। व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। महगांई के चलते आम लोग परेशान है। तथा ट्रांसपोर्ट के जरिए सामान भी मांगे होते चले जा रहे हैं ।ऐसे में हम सपाई ट्रैक्टर को कंधे से खींचकर यह जनता को बताने का प्रयास कर रहे है कि भाजपा सरकार अब हम लोगों को बैलों के जैसे काम कराने को सोंच रही है। विकास की सभी झूठे दावे कर रही है। सपा कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल वृद्धि वापस लेने की सरकार से मांग किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बाबा राम चौरसिया, गौरी सोनकर,राना यादव, मोहनलाल एडवोकेट डॉ फौजदार यादव मंजूर हसन,राजिंदर यादव राजेश लोहिया समेत अन्य सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS