जौनपुर।
मड़ियाहूं थाना अंतर्गत सोईथा गांवसभा की पूर्व प्रवक्ता एवं पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती श्याम दुलारी प्रताप यादव का देहावसान 21 अप्रैल 2020 को हो गई थी ।जिनकी आज ब्रह्म भोज / तेरहवीं थी उनके बच्चों द्वारा एक नया मिसाल पेश करते हुए और शासन की मनसा का पूर्ण ध्यान देते हुए
अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग के कारण एवं उत्तर प्रदेश शासन के राजनीतिक एवं सामाजिक और धार्मिक आयोजन पर रोक के कारण उन्होंने एक ऐसा मिसाल पेश किया जिससे क्षेत्र की जनता और गणमान्य लोग उनकी बड़ी प्रशंसा कर रहे हैं हुआ यह कि आज दिनांक 3 मई 2020 को उनकी तेरहवीं में उन्होंने हजारों पैकेट भोजन बनवा कर गरीब बेसहारा लोगों में जैसे बनवासी ,मुसहर एवं जो ऐसे गरीब परिवार थे जो शासन के ऊपर भोजन के लिए निर्भर हैं उनको पैकेट बांटे और तहसील मड़ियाहूं में भी अन्नपूर्णा योजना के तहत चल रही भोजन व्यवस्था में बने हुए 500 पैकेट भोजन का एसडीएम मड़ियाहूं की उपस्थिति में दान दिया किया । संपूर्ण व्यवस्था करने में उनके पुत्रगण पंकज यादव ,गुलाब यादव व चंदन यादव पुत्रगण पुत्र स्वर्गीय बिरेंद्र प्रताप यादव एडवोकेट जो लोग जय प्रताप फिलिंग स्टेशन सोईथा के स्वामी हैं।
ज्ञात रहे कि ऐसी व्यवस्था पूर्व में भी कस्बा मडियाहू में अशोक कुमार साहू के ब्रह्म भोज में उनके बच्चों द्वारा किया गया था ऐसी व्यवस्था यादव परिवार द्वारा भी की गई जिसका क्षेत्र में संपूर्ण बुद्धिजीवी एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी व्यवस्था से जहां गरीबों को लाभ हो रहा है और साथ ही 7 लोगों को कार्यक्रम का लाभ भी मिल रहा है। और शासन की मंशा का पालन भी हो रहा है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
मड़ियाहूं थाना अंतर्गत सोईथा गांवसभा की पूर्व प्रवक्ता एवं पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती श्याम दुलारी प्रताप यादव का देहावसान 21 अप्रैल 2020 को हो गई थी ।जिनकी आज ब्रह्म भोज / तेरहवीं थी उनके बच्चों द्वारा एक नया मिसाल पेश करते हुए और शासन की मनसा का पूर्ण ध्यान देते हुए
अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग के कारण एवं उत्तर प्रदेश शासन के राजनीतिक एवं सामाजिक और धार्मिक आयोजन पर रोक के कारण उन्होंने एक ऐसा मिसाल पेश किया जिससे क्षेत्र की जनता और गणमान्य लोग उनकी बड़ी प्रशंसा कर रहे हैं हुआ यह कि आज दिनांक 3 मई 2020 को उनकी तेरहवीं में उन्होंने हजारों पैकेट भोजन बनवा कर गरीब बेसहारा लोगों में जैसे बनवासी ,मुसहर एवं जो ऐसे गरीब परिवार थे जो शासन के ऊपर भोजन के लिए निर्भर हैं उनको पैकेट बांटे और तहसील मड़ियाहूं में भी अन्नपूर्णा योजना के तहत चल रही भोजन व्यवस्था में बने हुए 500 पैकेट भोजन का एसडीएम मड़ियाहूं की उपस्थिति में दान दिया किया । संपूर्ण व्यवस्था करने में उनके पुत्रगण पंकज यादव ,गुलाब यादव व चंदन यादव पुत्रगण पुत्र स्वर्गीय बिरेंद्र प्रताप यादव एडवोकेट जो लोग जय प्रताप फिलिंग स्टेशन सोईथा के स्वामी हैं।
ज्ञात रहे कि ऐसी व्यवस्था पूर्व में भी कस्बा मडियाहू में अशोक कुमार साहू के ब्रह्म भोज में उनके बच्चों द्वारा किया गया था ऐसी व्यवस्था यादव परिवार द्वारा भी की गई जिसका क्षेत्र में संपूर्ण बुद्धिजीवी एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी व्यवस्था से जहां गरीबों को लाभ हो रहा है और साथ ही 7 लोगों को कार्यक्रम का लाभ भी मिल रहा है। और शासन की मंशा का पालन भी हो रहा है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS