Flag-march-carried-out-by-police-force-in-Mariahu-town-pm-news
जौनपुर।
मड़ियाहूं कस्बे में पुलिस फोर्स द्वारा किया गया फ्लैग मार्च।
करोना महामारी में प्रशासन की व्यवस्था एवं ईद के त्यौहार को ध्यान में रखकर कस्बा मडियाहू में आज दिनांक 24 मई 2020 को लगभग 10:30 बजे क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया ।
जिसमें कोतवाली मड़ियाहूं के सभी उपनिरीक्षक व आरक्षीगण फ्लैग मार्च में शामिल थे।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS