जौनपुर।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जौनपुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार वितरण हो रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से जो लाभ गरीब ठेले वाले , खोमचा वाले और गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले और अन्य कार्ड धारकों को जो लाकडाउन के नाते सुविधा दी जा रही है उसका अचानक निरीक्षण करने कस्बा मड़ियाहूं में विजय कुमार जायसवाल के मोहल्ला गंज स्थित दुकान पर पहुंचे समय लगभग दोपहर 1:00 बजे का था और मई माह के वितरण का आज पहला दिन था और दुकान पर लाकडाउन पालन करते हुए सामान्य दूरी बनाकर खड़े हुए थे तभी अपर जिलाधिकारी के पहुंचने से और सभी कार्ड धारकों से उन्होंने वार्ता किया और वितरण को परखा जाता तथा जिन्हें निशुल्क यानी ठेला वाले खोमचा वाले गरीब कार्ड धारक से पूछा कि कितना पैसा लेकर आपको खाद्यान्न दिया जा रहा है तब कार्ड धारकों ने बताया कि मुझे नियमानुसार निशुल्क दिया जा रहा है साथ ही पात्रता गृहस्थी के कार्ड धारकों से यूनिट के हिसाब से हो रहे वितरण का जायजा लिया संपूर्ण कार्ड धारकों से बात करने के बाद संतुष्ट होने पर तथा नियमानुसार वितरण होने के कारण और सरवर न चलने के कारण कुछ कार्ड धारकों को खाद्यान्न देने में परेशानी हो रही थी संपूर्ण बातों को जानने के बाद उन्होंने सरवर को चलाने हेतु उचित कार्यवाही को जिला से सही कराने का निर्देश दिया साथ ही कोटेदार को इस आपदा की घड़ी में सही वितरण के लिए धन्यवाद भी दिया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जौनपुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार वितरण हो रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से जो लाभ गरीब ठेले वाले , खोमचा वाले और गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले और अन्य कार्ड धारकों को जो लाकडाउन के नाते सुविधा दी जा रही है उसका अचानक निरीक्षण करने कस्बा मड़ियाहूं में विजय कुमार जायसवाल के मोहल्ला गंज स्थित दुकान पर पहुंचे समय लगभग दोपहर 1:00 बजे का था और मई माह के वितरण का आज पहला दिन था और दुकान पर लाकडाउन पालन करते हुए सामान्य दूरी बनाकर खड़े हुए थे तभी अपर जिलाधिकारी के पहुंचने से और सभी कार्ड धारकों से उन्होंने वार्ता किया और वितरण को परखा जाता तथा जिन्हें निशुल्क यानी ठेला वाले खोमचा वाले गरीब कार्ड धारक से पूछा कि कितना पैसा लेकर आपको खाद्यान्न दिया जा रहा है तब कार्ड धारकों ने बताया कि मुझे नियमानुसार निशुल्क दिया जा रहा है साथ ही पात्रता गृहस्थी के कार्ड धारकों से यूनिट के हिसाब से हो रहे वितरण का जायजा लिया संपूर्ण कार्ड धारकों से बात करने के बाद संतुष्ट होने पर तथा नियमानुसार वितरण होने के कारण और सरवर न चलने के कारण कुछ कार्ड धारकों को खाद्यान्न देने में परेशानी हो रही थी संपूर्ण बातों को जानने के बाद उन्होंने सरवर को चलाने हेतु उचित कार्यवाही को जिला से सही कराने का निर्देश दिया साथ ही कोटेदार को इस आपदा की घड़ी में सही वितरण के लिए धन्यवाद भी दिया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS