जौनपुर।
जमीनी विवाद सुलझाने गए सिपाही की दबंगों द्वारा मारपीट कर मोबाइल छिनी गई।
बरसठी थाना अंतर्गत ग्राम सभा भदराव में सरकारी सार्वजनिक भूमि जो बंजर खाते कि है उस पर जबरदस्ती व अवैध कब्जा को लेकर पन्नालाल व शिवधारी सरोज के बीच विवाद हो गया जिसकी सूचना होने पर बरसठी थाना का सिपाही गया और उसने कहा कि जमीन सरकारी है इसलिए दोनों लोग इस पर कब्जा न करें इस पर दोनों झगड़ा करने वाले व्यक्ति सिपाही से ही उलझ गए ।
मोबाइल और उसका गमछा छीन लिए इसकी सूचना बरसठी थानाध्यक्ष मुन्ना राम घुसिया को होने पर वह मयफोर्स के भदराव ग्राम पहुंचे और अपने सिपाही को उन्मुक्त कराया तथा सिपाही का गमछा व मोबाइल छिनने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना बरसठी उचित कार्यवाही हेतु ले आए
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS