जौनपुर।
प्रवासी कामगार मजदूरों की भूख मिटाने में तत्पर पर लगे हैं। और लगे रहेंगे यह हमारा संकल्प है।
आज 53वे दिन जनपद जौनपुर के मडियाहू तहसील में संचालित सांझी रसोई में बेजीटेबल बिरियानी को बनाया जा रहा है पानी का पाउच भी लोगों को इसे उपलब्ध कराया जा रहा है । इसे आज ,नेशनल हाईवे 46 मडियाहू के सत्ती माता चौराहा पर व बाईपास स्थित वाराणसी रोड मडियाहू रेलवे क्रासिंग के तिराहा पर वितरण किया गया। तथा रात में मछलीशहर रोड ददरा बाइपास मोड़ पर भी वितरण किया गया । यह सिलसिला चलता रहेगा।
आंधी में ,तुफानो में कांग्रेस के सिपाही हैं मैदानों में यह कारवाँ अब तूफान का रूप लेने की ओर अग्रसर होते जा रहे है। आज के भोजन का इंतजाम ,प्रेम बहादुर सिंह पत्रकार के तरफ से तथा वहि पानी का पाउच का इंतजाम डाक्टर बिनय भारती के तरफ से किया गया।
विशेष सहयोगी,बेलाल अहमद,अनूप खरवार,अलाउद्दीन कुरैशी, पंकज जायसवाल,सरदार दलप्रीत सिंह, आजाद गुप्ता,पिंकू मोदनवाल, सन्नी जायसवाल, नरायन साहू,आज़ाद शेख,महताब मास्टर,श्याम यादव, सहित तमाम साथी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अशोक साहू ने 50 पैकेट बेजीटेबल बिरियानी मडियाहू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन को भी सुपुर्द किया गया ।
ज्ञात हो कि लाकडाउन प्रारंभ से ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में प्रतिदिन प्रवासी कामगार मजदूरों व गरीब असहाय नागरिकों को प्रशासन द्वारा निरंतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा तथा जिनके द्वारा मड़ियाहू नगर को परिवार मानकर परिवार के मुखिया की तरह असहाय गरीबों को प्रतिदिन अपने कर्तव्य एवं दायित्व के साथ - साथ पूर्ण की जा रही है
तथा अशोक साहू ने कहा कि मडियाहू से गुजरने वाले किसी भी प्रवासी कामगार मजदूर को भूखे नही रहने दिया जाएगा। यह दृढ़ संकल्प लिया है, हमने।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS