जौनपुर
मुंबई महाराष्ट्र से आए प्रवासी कामगार मजदूर को गांव सभा सेऊर में क्वॉरेंटाइन किया गया था तबीयत खराब होने पर हुई मौत।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत एवं ब्लाक रामनगर सेऊर ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक पाठशाला निकम्भीपुर /सेऊर में किए गए कोरेंटिन राजकुमार गौड़ की अचानक तबीयत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं उनके परिजनों द्वारा ले जाने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पहुंचने पर उनकी मृत्यु हो चुकी थी ।घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक राजकुमार गौड़ पुत्र वंशराज निवासी ग्राम बरदाहा थाना चौरी जिला भदोही 14 मई को मुंबई से ऑटो रिक्शा से अपने साला और पत्नी सहित अपनी ससुराल ग्रामसभा सेऊर में आया था और निकुम्भीपुर / सेऊर प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए थे तथा उनका कोई चिकित्सक की जांच भी नहीं किया गया था। रविवार की सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर 108 नंबर पर फोन किए जहां एंबुलेंस आने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया। वहां से चिकित्सकों द्वारा जवाब देने पर उसे जिला सदर अस्पताल जौनपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिवार वाले उसका शव लेकर मड़ियाहूं ग्राम सभा सेऊर और वहां से उनके परिवार वाले अपने ग्राम बरदाहा थाना चौरी जिला भदोही अंतिम संस्कार हेतु लेकर चले गए जिसका कोई जांच नहीं हुआ कि वह कोरोना से पीड़ित था या नहीं और ना अभी तक उसके साथ आए हुए उनकी पत्नी और साला और अन्य व्यक्तियों का जांच नहीं हुआ सभी लोग भदोही चले गए इस बाबत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के चिकित्साधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि हमने उनकी कोई जांच नहीं की थी और उसकी मृत्यु ह्रदय गति रुक जाने के कारण हुई।
जिससे लगता है कि स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन प्रवासी मजदूरों / कामगार जो क्षेत्र में आ रहे हैं उस पर विधिवत ध्यान नहीं दे रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन कर करके संपूर्ण क्षेत्र के आए हुए प्रवासी मजदूर/ कामगारों पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
जिससे किसी भी समय कोरोना महामारी की विस्फोटक स्थिति हो सकती है यहां यह ध्यान देने की बात है कि पूर्व में रामनगर ब्लाक में इसी कारण से पहले भी चार-पांच करोना पंडित व्यक्ति मिल चुके हैं तथा सेऊर ग्राम सभा के लोग यह आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि पीड़ित व्यक्ति महाराष्ट्र मुंबई से आया हुआ था और कोरोना पीड़ीत था।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS