कानपुर से आ रहे जौनपुर के प्रवासी मजदूरों/नौकरी कर रहे लोगो का दुर्घटना में मृत्यु एवं घायल।
कानपुर में मजदूरी/ नौकरी कर रहे लोग लाकडाउन की वजह से कंपनी बंद होने से वहां बहुत दिन रहे परंतु अंत में भुखमरी और पैसे की कमी होने स्थिति के कारण मजबूरी में टिनसीड लादे टाटा 407 यूपी 44 ए0टी 2642 जिस पर टिनसेड लोहे का लगा हुआ था उस पर ट्रक के ड्राइवर द्वारा पांच ₹500 प्रत्येक व्यक्ति से लेकर करीब 25 व्यक्तियों को अवैध रूप से कानपुर से जौनपुर लाया जा रहा था कि ट्रक चालक द्वारा बहुत ही लापरवाही ढंग से तेज गति से चलाया जा रहा था थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर ट्रक चालक ब्रेकर के पास अपने ट्रक का नियंत्रण खो दिया जिससे टिनसेट बैठे लोगों के ऊपर गिर गया जिससे लोगों को बहुत ही चोटे आई हैं और मौके पर ही विकास केशरी पुत्र जयप्रकाश केशरी उर्फ पप्पू निवासी ब्राह्मणपुर बरखंडी जिला जौनपुर की तत्काल मृत्यु हो गई और संतोष कुमार पुत्र सिद्धू मौर्या मोहल्ला काजीकोट थाना मडियाहूं जिला जौनपुर की ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाते वक्त जौनपुर जिले में मृत्यु हो गई कन्हैया पुत्र गुलाब मोहल्ला काजीकोट थाना मड़ियाहूं की हालत चिंताजनक होने पर वाराणसी ले जा रहे थे लेकिन अत्यधिक तबीयत खराब होने पर उसे ईशा हॉस्पिटल जौनपुर में इलाज चल रहा है घटना की रिपोर्ट थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर में अपराध संख्या 184 सन 2020 अंतर्गत धारा 279, 337 ,338 ,304 ए के अंतर्गत दर्ज करके ट्रक को थाना अध्यक्ष द्वारा अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही की जा रही है इस घटना से यह विदित होता है कि रोजी-रोटी के सिलसिले में अन्य राज्यों के अलावा अपने राज्य में भी बहुत से मजदूर फंसे हुए हैं और उन्हें खाने-पीने की समस्या हो रही है और उन लोगों को भी अपने घर भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन को करना चाहिए जिससे कि उत्तर प्रदेश के ही मजदूर जो दूसरे जिले में है ।अपने जिले में पहुंच सके ।और ऐसे अवैध वाहनों के चक्कर में पढ़ कर अपनी न जान लगाए।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
COMMENTS