जौनपुर।
जिले में आए नए 6 कोरोना मरीजों की सैंम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव।
रोज की भांति आज भी जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई जिसमें 3 जौनपुर जिले में है और 3 लोगों का इलाज बीएचयू में चल रहा है जिनका रिपोर्ट भी पाज़िटिव आया है। क्योंकि वह जनपद जौनपुर के निवासी हैं इसलिए उन्हें जनपद जौनपुर की सूची में शामिल किया गया है। इन 6 करोना पाज़िटिव मरीजों को मिलाकर । जिले में कुल 130 कोरोना पाज़िटिव संक्रमितो संख्या हो गई है। जिसमें से 4 लोग आज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं इनको मिलाकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15 हो गई। तथा जिसमें तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई है और अभी भी 112 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जो चार संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं उनका नाम निम्नवत है -
1-आनंद यादव पुत्र महीप यादव निवासी परसावां
2-सुशील कुमार यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम डीह अशरफाबाद
3-प्रियांशु पुत्र महंत यादव निवासी ग्राम डीह अशरफाबाद
4-प्रदीप कुमार यादव पुत्र रति राम यादव निवासी ग्राम डीह असरफाबाद
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS