कोरोनावायरस की सुरक्षा के लिए क्वॉरेंटाइन हेतु किए गए इंतजाम
बिंदकी फतेहपुर: कोरोनावायरस की सुरक्षा के लिए क्वॉरेंटाइन हेतु एक अस्थाई आश्रय स्थल चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में खोला गया है. जिसमें 500 लोग रह सकेंगे जिनमें खाने पीने की सुविधा मुफ्त रहेगी इस आश्रय स्थल का एसडीएम ने निरीक्षण किया.
नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में कोरोनावायरस की सुरक्षा के लिए क्वॉरेंटाइन हेतु एक अस्थाई आश्रय स्थल बनाया गया है आश्रय स्थल में 500 लोगों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है एसडीएम पहलाद सिंह ने इस अस्थाई आश्रय स्थल का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने बताया कि इसमें 500 लोगों के रहने के लिए इंतजाम किए गए हैं रहने की और खाने-पीने की व्यवस्था पूरी तरह से मुक्त रहेगी कोरोनावायरस की सुरक्षा के लिए क्वॉरेंटाइन हेतु इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर और क्षेत्र में जिन लोगों को भी ऐसी स्थिति में खाने-पीने और रहने की असुविधा है उनको यहां रखा जाएगा इसके अलावा जिन लोगों का मामूली स्वास्थ्य भी गड़बड़ है वह लोग भी यहां रह सकते हैं उनके लिए चिकित्सक की भी सुविधा मौजूद रहेगी इस मौके पर तहसीलदार गणेश सिंह यादव के अलावा सुनील श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव प्रफुल्ल तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे.
COMMENTS