फतेहपुर- लॉक डाउन का उलंघन करने पर अबतक 106 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज। 115 लोग गिरफ्तार 1014 वाहनों का चालान एवं 111 वाहनों को किया गया सीज। विदेश से आये 314 लोगों की प्रतिदिन हो रही मॉनिटरिंग।
जिले में अब तक नही मिला है कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति।
फतेहपुर- गांव के बाहर लगाया गया बैरियर। ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया बैरियर। बाहरी लोगों के गांव में आने जाने पर लगाई रोक। बैरियर के पास ग्रामीण बैठकर दे रहे पहरा। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाया गया बैरियर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव के बाहर लगाया गया बैरियर।
फतेहपुर- राशन लेने आये लोगो से मारपीट किये जाने का मामला। डीएम ने कोटेदार का लाइसेंस किया निलंबित। घटतौली का विरोध करने पर दबंग कोटेदार ने की थी मारपीट। मारपीट में छः लोग हुए थे घायल। सदर कोटावाली के ढकौली गांव का मामला।
दुमका: कुलदीप सिंह रोड में बिक रहे प्रशासन के आदेशों का अवहेलना कर गुड़। थोक विक्रेताओ के यहाँ से यह गुड़ ले जाकर ग्रामीण इलाके में देशी शराब बनाने में होता है इस्तेमाल।
फतेहपुर- लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त। अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर लॉक डाउन का लिया जायजा। लॉक डाउन मे घूम रहे 125 गाड़ियों का हुआ चालान 13 वाहन किए गए सीज। डीएम और एसपी ने शहर में घूम- घूम कर लोगों से घरों में रहने की कि अपील।
फतेहपुर- अज्ञात कारणों से घर और नलकूप मे लगी आग।घर में रखा हजारो का सामान जलकर राख। सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुचीं फायर बिग्रेड। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर पाया काबू। किशनपुर थाना क्षेत्र के कलका का डेरा गांव की घटना।
फतेहपुर - तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पाँच देशी बम दो तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद। तीनों शातिर बदमाशों को लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस। चोरी और छिनैती की घटनाओं में वांछित है तीनों अपराधी। बिंदकी कोतवाली पुलिस ने रिंद नदी के पास से की गिरफ्तारी।
लखनऊ में तहलका मचाने वाली कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव आयी, एक और टेस्ट के बाद अस्पताल से छुट्टी पर होगा फैसला !!
वित्त मंत्रालय ने उत्तराखंड के हरिद्वार में 2021 के 'महाकुंभ' के लिए 375 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादा तर एज या फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं। इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें। सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं लेकिन हम एक संक्रामक बीमारी से डील कर रहे हैं। अगर चूक हुई तो स्थिति खराब हो सकती हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
PM ने 5 अप्रैल को 9:00 बजे से 9:09 बजे के बीच स्वेच्छा से लाइट बंद करने की अपील की है। कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रिड और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है जो बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी आशंकाएं गलत हैं: बिजली मंत्रालय
उत्तर प्रदेश: CM के सख़्त आदेशों के बाद जमातियों पर कार्यवाही जारी
जमातियों पर पुलिस का ऐक्शन, नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 जमातियों पर FIR दर्ज़, 1 अप्रैल को कसाईबाड़ा(सदर) से पकड़े गये थे, 12 जमाती, बलरामपुर हॉस्पिटल में किये गये थे क़वारन्टाइन किये गए थे
137 में से 31 तबलीगी जमात (दिल्ली) में उपस्थित लोगों ने आगरा में कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। जिले में COVID-19 के अब तक 37 मामले सामने आए हैं: जिला मजिस्ट्रेट आगरा, प्रभु एन. सिंह
मेरठ- कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों की पहल, सीएम राहत कोष के लिए दिए 1 लाख रुपए, मवाना के गाजीपुर के ग्रामीणों ने की मदद, एक लाख की चेक सीडीओ को सौंपा गया, मवाना के गाजीपुर के ग्रामीणों ने सौंपा चेक।
मुजफ्फरनगर- मार्टिन की आग ने 3 मासूमों की जान ली, धुएं में दम घुटने से 3 भाई-बहनों की मौत, मार्टिन से उपलों में आग से दर्दनाक हादसा, माता-पिता भट्टे पर कर रहे थे मजदूरी, पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी, भौराकलां क्षेत्र के सिसौली कस्बे का मामला।
मुजफ्फरनगर- पैसा इकठ्ठा करना पड़ा संस्था को भारी, आरोपी संस्था प्रयत्न पर मुकदमा दर्ज, निजी पेटीएम नम्बर पर मंगाए पैसे
सोशल मीडिया पर दिया था पेटीएम नंबर, लॉक डाउन का हवाला देकर लिया पैसा , थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज।
शाहजहांपुर- मदरसे में 10 और तबलीगी जमाती मिले, सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन कराया गया, जिले में अब तक 33 जमाती हिरासत में, निज़ामुद्दीन जमात में शामिल हुए थे सभी , कल एक को कोरोना की पुष्टि हुई थी, थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला।
लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तरप्रदेश परिवहन निगम का बड़ा निर्णय। उत्तरप्रदेश परिवहन निगम के 38000 संविदा कर्मियों को मिलेगा पूर्ण भुगतान। यूपी परिवहन निगम अपने आंतरिक संसाधनों से करेगा संविदा कर्मियों का भुगतान। मार्च महीने का कर्मियों का कुल भुगतान 52 करोड़ कर रहा यूपी परिवहन। लॉक डाउन की अवधि का 17 करोड़ का भुगतान भी किया जा रहा। लॉक डाउन के दौरान वाहन बंद होने के चलते परिवहन निगम की आय भी बंद है।
औरैया- औरैया में 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव,जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव,13 में 4 जमातियों को कोरोना संक्रमण,13 जमातियों को मदरसे से पकड़ा था,खानपुर मदरसे में पकड़े गए थे 13 जमाती,सभी जमाती शामली जिले के निवासी है, जिलाधिकारी ने कोरोना होने की पुष्टि की।
लखनऊ- सीएमएस संस्थापक जगदीश गांधी की अपील, प्रदेश और लखनऊवासियों से की अपील,पीएम मोदी की अपील मान,दिया जलाएं-गांधी,5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे दिया जलाएं-जगदीश,9 मिनट तक, दिया,कैंडल,मोबाइल चलाएं-जगदीश, जगदीश गांधी ने पीएम की अपील पर कहा।
गाजियाबाद: सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की है। ये बैठक जिला मुख्यालय में की गई। धर्मगुरुओं से अपील की गई है कि लॉक डाउन के दौरान जागरूकता फैलाने में वे प्रशासन की मदद करते रहें। अब तक के सहयोग के लिए धर्म गुरुओं का धन्यवाद भी किया गया है।
अब तक भारत में COVID19 के 2,902 मामले सामने आए हैं। कल से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कल 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं, कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय
जिले में अब तक नही मिला है कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति।
फतेहपुर- गांव के बाहर लगाया गया बैरियर। ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया बैरियर। बाहरी लोगों के गांव में आने जाने पर लगाई रोक। बैरियर के पास ग्रामीण बैठकर दे रहे पहरा। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाया गया बैरियर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव के बाहर लगाया गया बैरियर।
फतेहपुर- राशन लेने आये लोगो से मारपीट किये जाने का मामला। डीएम ने कोटेदार का लाइसेंस किया निलंबित। घटतौली का विरोध करने पर दबंग कोटेदार ने की थी मारपीट। मारपीट में छः लोग हुए थे घायल। सदर कोटावाली के ढकौली गांव का मामला।
दुमका: कुलदीप सिंह रोड में बिक रहे प्रशासन के आदेशों का अवहेलना कर गुड़। थोक विक्रेताओ के यहाँ से यह गुड़ ले जाकर ग्रामीण इलाके में देशी शराब बनाने में होता है इस्तेमाल।
फतेहपुर- लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त। अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर लॉक डाउन का लिया जायजा। लॉक डाउन मे घूम रहे 125 गाड़ियों का हुआ चालान 13 वाहन किए गए सीज। डीएम और एसपी ने शहर में घूम- घूम कर लोगों से घरों में रहने की कि अपील।
फतेहपुर- अज्ञात कारणों से घर और नलकूप मे लगी आग।घर में रखा हजारो का सामान जलकर राख। सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुचीं फायर बिग्रेड। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर पाया काबू। किशनपुर थाना क्षेत्र के कलका का डेरा गांव की घटना।
फतेहपुर - तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पाँच देशी बम दो तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद। तीनों शातिर बदमाशों को लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस। चोरी और छिनैती की घटनाओं में वांछित है तीनों अपराधी। बिंदकी कोतवाली पुलिस ने रिंद नदी के पास से की गिरफ्तारी।
लखनऊ में तहलका मचाने वाली कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव आयी, एक और टेस्ट के बाद अस्पताल से छुट्टी पर होगा फैसला !!
वित्त मंत्रालय ने उत्तराखंड के हरिद्वार में 2021 के 'महाकुंभ' के लिए 375 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादा तर एज या फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं। इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें। सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं लेकिन हम एक संक्रामक बीमारी से डील कर रहे हैं। अगर चूक हुई तो स्थिति खराब हो सकती हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
PM ने 5 अप्रैल को 9:00 बजे से 9:09 बजे के बीच स्वेच्छा से लाइट बंद करने की अपील की है। कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रिड और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है जो बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी आशंकाएं गलत हैं: बिजली मंत्रालय
उत्तर प्रदेश: CM के सख़्त आदेशों के बाद जमातियों पर कार्यवाही जारी
जमातियों पर पुलिस का ऐक्शन, नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 जमातियों पर FIR दर्ज़, 1 अप्रैल को कसाईबाड़ा(सदर) से पकड़े गये थे, 12 जमाती, बलरामपुर हॉस्पिटल में किये गये थे क़वारन्टाइन किये गए थे
137 में से 31 तबलीगी जमात (दिल्ली) में उपस्थित लोगों ने आगरा में कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। जिले में COVID-19 के अब तक 37 मामले सामने आए हैं: जिला मजिस्ट्रेट आगरा, प्रभु एन. सिंह
मेरठ- कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों की पहल, सीएम राहत कोष के लिए दिए 1 लाख रुपए, मवाना के गाजीपुर के ग्रामीणों ने की मदद, एक लाख की चेक सीडीओ को सौंपा गया, मवाना के गाजीपुर के ग्रामीणों ने सौंपा चेक।
मुजफ्फरनगर- मार्टिन की आग ने 3 मासूमों की जान ली, धुएं में दम घुटने से 3 भाई-बहनों की मौत, मार्टिन से उपलों में आग से दर्दनाक हादसा, माता-पिता भट्टे पर कर रहे थे मजदूरी, पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी, भौराकलां क्षेत्र के सिसौली कस्बे का मामला।
मुजफ्फरनगर- पैसा इकठ्ठा करना पड़ा संस्था को भारी, आरोपी संस्था प्रयत्न पर मुकदमा दर्ज, निजी पेटीएम नम्बर पर मंगाए पैसे
सोशल मीडिया पर दिया था पेटीएम नंबर, लॉक डाउन का हवाला देकर लिया पैसा , थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज।
शाहजहांपुर- मदरसे में 10 और तबलीगी जमाती मिले, सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन कराया गया, जिले में अब तक 33 जमाती हिरासत में, निज़ामुद्दीन जमात में शामिल हुए थे सभी , कल एक को कोरोना की पुष्टि हुई थी, थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला।
लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तरप्रदेश परिवहन निगम का बड़ा निर्णय। उत्तरप्रदेश परिवहन निगम के 38000 संविदा कर्मियों को मिलेगा पूर्ण भुगतान। यूपी परिवहन निगम अपने आंतरिक संसाधनों से करेगा संविदा कर्मियों का भुगतान। मार्च महीने का कर्मियों का कुल भुगतान 52 करोड़ कर रहा यूपी परिवहन। लॉक डाउन की अवधि का 17 करोड़ का भुगतान भी किया जा रहा। लॉक डाउन के दौरान वाहन बंद होने के चलते परिवहन निगम की आय भी बंद है।
औरैया- औरैया में 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव,जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव,13 में 4 जमातियों को कोरोना संक्रमण,13 जमातियों को मदरसे से पकड़ा था,खानपुर मदरसे में पकड़े गए थे 13 जमाती,सभी जमाती शामली जिले के निवासी है, जिलाधिकारी ने कोरोना होने की पुष्टि की।
लखनऊ- सीएमएस संस्थापक जगदीश गांधी की अपील, प्रदेश और लखनऊवासियों से की अपील,पीएम मोदी की अपील मान,दिया जलाएं-गांधी,5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे दिया जलाएं-जगदीश,9 मिनट तक, दिया,कैंडल,मोबाइल चलाएं-जगदीश, जगदीश गांधी ने पीएम की अपील पर कहा।
गाजियाबाद: सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की है। ये बैठक जिला मुख्यालय में की गई। धर्मगुरुओं से अपील की गई है कि लॉक डाउन के दौरान जागरूकता फैलाने में वे प्रशासन की मदद करते रहें। अब तक के सहयोग के लिए धर्म गुरुओं का धन्यवाद भी किया गया है।
अब तक भारत में COVID19 के 2,902 मामले सामने आए हैं। कल से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कल 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं, कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय
COMMENTS