रंका: पुलिस अधीक्षक आश्विनी कुमार सिंहा ने सोमवार को रंका पहुंच कर लॉकडाउन में बनाए गए विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर, सामुदायिक पुलिसिंग दाल - भात केंद्र, मुख्यमंत्री दीदी किचन कि करी जांच. एसपी ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अपना ढाबा में में बनाए गए दाल - भात केंद्र, टाउन हॉल रंका व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनपुरा में बनाए गए मुख्यमंत्री दीदी किचन, खरडीहा पंचायत भवन , बिश्रामपुर पंचायत भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जांच किया. सबसे पहले एसपी ने अपना ढाबा में चल रहे पुलिसिंग दाल - भात केंद्र, टाउन हॉल व सोनपुरवा मध्य विद्यालय में बनाए गए मुख्यमंत्री दीदी किचन का जांच किया. इस दौरान एसपी श्री सिंहा ने कहा कि रंका प्रखंड में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन में असहाय, बेरोजगार मजदूरों को खाना उपलब्ध कराने के लिए पुलिसिंग दाल - भात केंद्र, मुख्यमंत्री दीदी किचन बनाए गए हैं.
सभी संतोषजनक पाये गए. और सुचारु रूप से चल भी रहे हैं. सभी जगहों पर असहाय एवं बेरोजगार मजदूर भोजन कर रहे हैं. एसपी ने मुख्यमंत्री दीदी किचन में लगे समुह की महिलाओं को बार - बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग में भोजन खिलाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि लोगों को भरपेट खाना खिलाना है. चावल - दाल एवं अन्य सामग्री की कमी नहीं है. यदि कुछ कमी पायी जाएगी तो उसे ठीक कर लिया जाएगा. इसके बाद एसपी ने खरडीहा पंचायत भवन, बिश्रामपुर पंचायत भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जांच किया. खरडीहा पंचायत भवन क्वारंटाइन सेंटर में 9 मजदूर एवं बिश्रामपुर पंचायत भवन क्वारंटाइन सेंटर में 8 मजदूर ठहरे हुए हैं. एसपी आश्विनी कुमार सिंहा ने सभी मजदूरों से हाल - चाल जाना. इसके बाद सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने व सोने तथा भोजन करने की बात कही. यदि किसी तरह की तकलीफ आने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करा लेने की बात कही. मौके पर एसपी ने कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. एसपी के साथ एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ सह सीओ निशात अंबर, पुलिस निरीक्षक हरिकिशोर मंडल, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार उपस्थित थे.
सभी संतोषजनक पाये गए. और सुचारु रूप से चल भी रहे हैं. सभी जगहों पर असहाय एवं बेरोजगार मजदूर भोजन कर रहे हैं. एसपी ने मुख्यमंत्री दीदी किचन में लगे समुह की महिलाओं को बार - बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग में भोजन खिलाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा कि लोगों को भरपेट खाना खिलाना है. चावल - दाल एवं अन्य सामग्री की कमी नहीं है. यदि कुछ कमी पायी जाएगी तो उसे ठीक कर लिया जाएगा. इसके बाद एसपी ने खरडीहा पंचायत भवन, बिश्रामपुर पंचायत भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जांच किया. खरडीहा पंचायत भवन क्वारंटाइन सेंटर में 9 मजदूर एवं बिश्रामपुर पंचायत भवन क्वारंटाइन सेंटर में 8 मजदूर ठहरे हुए हैं. एसपी आश्विनी कुमार सिंहा ने सभी मजदूरों से हाल - चाल जाना. इसके बाद सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने व सोने तथा भोजन करने की बात कही. यदि किसी तरह की तकलीफ आने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करा लेने की बात कही. मौके पर एसपी ने कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. एसपी के साथ एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ सह सीओ निशात अंबर, पुलिस निरीक्षक हरिकिशोर मंडल, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार उपस्थित थे.
COMMENTS