कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के सानिध्य में तीसरे दिन नगर के लगभग 40 जरूरतमंद परिवारों को समिति के सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
वितरण कार्यक्रम में आज दिबियापुर चेयरमेन अरविन्द पोरवाल,बारेलाल पाल,रविन्द्र पोरवाल,अनुपम गुप्ता,जयप्रकाश वर्मा जशोदा,राजेश सक्सेना,अजय गुप्ता पैराडाइज,प्रवीन अग्रवाल,रोहित गुप्ता मंटू,संजय पाल,गुड्डू तोमर,अजय पाल अध्यापक,मनीष गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS