जौनपुर।
मड़ियाहूं थाना अंतर्गत कस्बा मडियाहू में 25/4/2020 शनिवार के शाम 6:00 बजे प्रथम रमजान के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कौशलेश मिश्र , क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, कस्बा कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व मड़ियाहूं सर्किल के सभी थानों के पुलिस व कोतवाली मड़ियाहूं की पुलिस के साथ संपूर्ण मोहल्लों में खासकर जिन मोहल्लों में मस्जिद स्थित है
वहां पर फ्लैग मार्च किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा घर में ही नमाज एवं तरावीह घर में पढ़ने की एवं इबादत करने की रोजेदारों से अपील की साथ ही उन्होंने धार्मिक गुरुओं एवं रोजेदारों से यह अपील की कि वह अपने घर में ही पवित्र रमजान का महीना मनाए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए
अपने अपने ही घर में आफ्तारी करें तथा कोई भी व्यक्ति सामूहिक रूप से रोजा आफ्तारी ना करें यदि किसी व्यक्ति द्वारा शासन के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।
तथा उन्होंने लोगों से कहा कि लोगों आपकी सुरक्षा ही हमारा प्रथम कर्तव्य है आप लोग इस महामारी से बचने के लिए घरों से निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करें और बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकले। साथ ही साथ उन्होंने मस्जिद के मौलाना/ इमाम / इंतजाम करता से अपील की कि वह लोग रोजेदारों एवं रमजान के पवित्र महीनों में लोगों को घर में ही रहने की सलाह दें तथा मस्जिद में कदापि भीड़ ना जुटाएं इससे ही लोगों की जान बचेगी तथा इस महामारी से बचने के लिए रोजेदारलोग अल्लाह ताला से इस महामारी से बचाव की दुआ करे।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
मड़ियाहूं थाना अंतर्गत कस्बा मडियाहू में 25/4/2020 शनिवार के शाम 6:00 बजे प्रथम रमजान के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कौशलेश मिश्र , क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, कस्बा कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व मड़ियाहूं सर्किल के सभी थानों के पुलिस व कोतवाली मड़ियाहूं की पुलिस के साथ संपूर्ण मोहल्लों में खासकर जिन मोहल्लों में मस्जिद स्थित है
वहां पर फ्लैग मार्च किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा घर में ही नमाज एवं तरावीह घर में पढ़ने की एवं इबादत करने की रोजेदारों से अपील की साथ ही उन्होंने धार्मिक गुरुओं एवं रोजेदारों से यह अपील की कि वह अपने घर में ही पवित्र रमजान का महीना मनाए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS