घुमारवीं:- घुमारवीं क्षेत्र के विधायक माननीय राजेन्द्र गर्ग जी लोगो में राशन बांट रहे थे और उन्ही कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी फोटो लेकर और फर सोशल मीडिया में डालकर गरीबों की गरीबी का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।ये एक कानूनन तौर पर गलत है हम यह नहीं कहते कि लोगों में राशन ना दें और ना उन्हें राहत सामग्री दे क्यूं की ये एक विधायक होने के नाते उनका फर्ज़ भी है वो करें पर इस तरह गरीबी की धाजियां ना उड़ाए।यह एक बहुत संगीन अपराध है और एक विधायक होने के नाते राजेन्द्र गर्ग जी को इस कार्य को रोकना चाहिए।
इससे धारा 188 का उलंघन हो रहा है और गरीब मजबूर है बोल नहीं सकता क्यूं की उन्होंने भी पेट भरना है पर इसकी कीमत इनको बहुत महंगी पड़ रही है। यह सूचना हमें करणी सेना के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य मुकेश बीभोरिया जी द्वारा हमें प्राप्त हुई ।मै हिमाचल सरकार से यही अनुरोध करना चाहता हूं कि वह इस अपराध को रोके और फोटो सोशल मीडिया में ना डाला जाए और फोटो लेने पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
क्राइम रिपोर्टर
राजेश कुमार
बिलासपुर हिमाचल प्रदेश
COMMENTS